छैया-छैया... पर 'डायनासोर' का डांस देखा क्या? वायरल Video देख लोग शॉक्ड, बोले- आज भी वाइब है

शानदार बीट सॉन्ग छैया छैया पर एक कॉन्सर्ट में डायनासोर को नाचते देखा गया है. यहां फटाफट देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छैया-छैया पर डायनासोर ने किया झूम-झूम कर डांस

वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कंपोजर ए. आर रहमान द्वारा कंपोज सॉन्ग 'छैया-छैया' कभी भी पुराना नहीं होने वाला है. शाहरुख खान की फिल्म दिल से का यह गाना सुखविंदर सिंह ने गाया है, जो आज भी कानों को बड़ा सुकून देता है. छैया-छैया बीते 27 साल से लोगों का फेवरेट बना हुआ है. गुलजार साहब ने इस गाने को लिखा है. गाने में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा पर खूबसूरत कोरियोग्राफ डांस देखने को मिलता है. यह गाना सुनने में जितना एंटरटेनिंग है, उतना ही इसकी बीट पर थिरकने को मन करता है. यह एक एनर्जी से भरा सॉन्ग है. अब इस गाने पर 'डायनासोर' ने भी अपनी कमर मटकाई है. क्या आपको विश्वास नहीं हो रहा है? तो चलिए देखते हैं वीडियो.

छैया-छैया पर नाचा 'डायनासोर' ('Dinosaur' Dance Video on Chaiyya Chaiyya)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कॉन्सर्ट में लोगों को पॉपुलर सॉन्ग छैया-छैया पर एन्जॉय करते देखा जा रहा है, लेकिन दर्शकों के बीच एक टरबोसोरस (डायनासोर प्रजाति) भी सॉन्ग छैया-छैया की बीट पर मटक रहा है और यह नजारा देखने के बाद आपका भी मन नाचने को करेगा. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, '76 मिलियन साल पुराना, छैया-छैया में अभी भी वाइब है'. अब इस पोस्ट का कमेंट बॉक्स लोगों की प्रतिक्रिया से भर गया है. कई तो इस वीडियो को देखने के बाद शॉक्ड भी हो रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने उठाया वीडियो का लुत्फ ('Dinosaur' Headbanging To Chaiyya Chaiyya)
छैया-छैया पर 'डायनासोर' के डांस वाले इस वीडियो पर एक ने लिखा है, 'इस गाने ने उन्हें विलुप्त होने से बचा लिया'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'एज जस्ट नंबर'. तीसरा लिखता है, 'ब्रो ने 76 मिलियन साल पहले जो मिस किया था आज उसका लुत्फ उठा रहा है'. चौथा लिखता है, 'दुनिया खत्म हो जाएगी लेकिन यह गाना पुराना नहीं होने वाला'. एक और लिखता है, 'वाइब है बॉस वाइब है'. इस वीडियो पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है. इससे पहले पॉपुलर नॉर्वे डांस ग्रुप (द क्विक स्टाइल) ने इस गाने पर परफॉर्म कर वीडियो शेयर किया था. इससे भी पहले साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने क्लासरूम में इस गाने पर बेहतरीन डांस किया था.

ये भी पढ़ें: अमेजन के जंगलों में एक बार फिर पानी में तैरता दिखा विशालकाय एनाकोंडा, AI के इस कारनामे पर यकीन नहीं कर पा रहे लोग

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025 में किस पार्टी को कितना समर्थन? NDTV Poll Of Polls| Syed Suhail |Bihar Election
Topics mentioned in this article