Zomato पर कैश ऑन डिलीवरी फूड ऑर्डर कर रहे हैं यूज़र्स,  72% ग्राहक दे रहे हैं ₹2000 के नोट

ट्वीट में देखा जा सकता है कि जोमैटो ने एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सोया हुआ है. शख्स 2000 रुपये के नोटों की गड्डियों पर सोया हुआ. इस तस्वीर पर जोमैटो ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- डिलीवरी पर कैश देने वाले ऑर्डर में से 72% ग्राहकों ने ₹2000 का नोट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Zomato Viral Post: अभी हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, 30 सितंबर तक ये लीगल टेंडर में रहेंगे. ऐसे में लोगों ने चालाकी दिखाते हुए जोमैटो एप्लिकेशन पर कैश ऑन डिलीवरी  फूड ऑर्डर कर रहे हैं. भोजन लेने के बाद लोग 2000 रुपये के नोट दे रहे हैं. इस मामले पर जोमैटो ने एक फनी ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ट्वीट देखें 

ट्वीट में देखा जा सकता है कि जोमैटो ने एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सोया हुआ है. शख्स 2000 रुपये के नोटों की गड्डियों पर सोया हुआ. इस तस्वीर पर जोमैटो ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- डिलीवरी पर कैश देने वाले ऑर्डर में से 72% ग्राहकों ने ₹2000 का नोट दिया.

Advertisement

इस ट्वीट पर 9 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जोमैटो पर काफी दबाव है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अब जोमैटो वाले से बैंक परेशान होंगे.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें- 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं

Featured Video Of The Day
Supta Padangusthasana: पीठ दर्द, पाचन का रामबाण योगासन, जानें सही तरीका और फायदे | Fit India