70 साल के पाकिस्तानी दादा को 19 लड़की से हुआ प्यार, कहा- 'Walk करते हुए नज़रें मिली भी दिल मिल गया'

ये कहानी है 19 साल की शुमाइला और 70 साल के लियाकत अली की. वीडियो में सुना जा सकता है कि दोनों मॉर्निंग वॉक करने जाते थे. इसी बीच दोनों की नज़रें मिली फिर प्यार हो गया. शुमाइला बताती हैं कि घरवालों को शुरुआत में दिक्कत हुई, मगर मिलने के बाद घरवाले मान गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कहते हैं इश्क और जंग में सबकुछ जायज है. अगर किसी से इश्क हुआ तो उसे पाने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए. यूं तो इश्क में कई कहानियां इस धरती पर मौजूद है. कोई पहाड़ तोड़ देता है तो कोई ताजमहल बना देता है. कोई शायर बन जाता है तो कोई कवि. ये इश्क की ताकत होती है. अभी हाल ही में पड़ोसी देश पाकिस्तान के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग को 19 साल की एक लड़की से प्यार हो गया. सोशल मीडिया पर इनके चर्चे भी हो रहे हैं. पाकिस्तानी यूट्यूबर  Syed Basit Ali ने इनदोनों का इंटरव्यू भी किया है. ये ख़बर इसी वीडियो के आधार पर बनाई जा रही है. एनडीटीवी इस स्टोरी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News