70 वर्षीय शख्स के जज़्बे को सलाम, साइकिल से जरूरतमंद लोगों को दरवाज़े तक पहुंचाता है राशन और दवाई

हैदराबाद का एक 70 वर्षीय शख्स जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए साइकिल पर जगह-जगह जाता है और उनकी मदद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
70 वर्षीय शख्स ने महामारी में ऐसे की लोगों की मदद.
नई दिल्ली:

हैदराबाद के एक 70 वर्षीय  शख्स की कहानी सुनकर लोगों का दिल खुश हो जाएगा. शख्स की कहानी जानकर आप कह सकेंगे कि दिल में अगर लोगों की मदद करने का जज़्बा हो तो फिर इंसान को कोई कठिनाई नहीं रोक सकती है. इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसकी कल्पना करना भी शायद मुश्किल लगे. 

दरअसल, हैदराबाद का एक 70 वर्षीय शख्स जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए साइकिल पर जगह-जगह जाता है और उनकी मदद करता है. खासकर COVID महामारी के दौरान इस शख्स ने लोगों की खूब मदद की. 

केआर श्रीनिवास राव एयर इंडिया के कर्मचारी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहते थे और रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपनी ख्वाहिश को पूरा करने का मौका मिला.

HT की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "जब COVID-19 के मामले अपने चरम पर थे, तब मैं हैदराबाद स्थित एक संगठन हैदराबाद रिलीफ राइडर्स में शामिल हो गया, जिसका उद्देश्य महामारी के दौरान साइकिल चलाने और अधिक चीजों को लेकर लोगों को जागरूक करना था. संगठन जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें राशन का सामान या दवाइयां पहुंचाता था और साइकिल के माध्यम से सभी चीजें लोगों के दरवाजे तक पहुंचाता था." 

रिटायरमेंट के बाद खुद को व्यस्त रखने के लिए उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया और अपने घर के पास साइकिल चलाने की आदत बना ली है. उन्होंने कहा की लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: राहुल-सोनिया, सैम पित्रोदा, नेशनल हेराल्‍ड का सच क्या? | Metro Nation @ 10