7 कुत्तों ने अकेले जा रहे शख्स पर किया हमला, जान बचाने के लिए उसने जो किया, लोग बोले- बेल्ट का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा!

सोचिए, जब एक नहीं बल्कि 6-7 कुत्तों की टोली एकसाथ सामने आ जाए तो कोई क्या करेगा? इतने कुत्तों को सुनसान सड़क पर आसपास देखते ही किसी की भी हालत खराब हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
7 कुत्तों ने सड़क पर अकेले जा रहे शख्स पर किया हमला

इन दिनों सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग सुनसान सड़कों पर अकेले चलते हुए डरते हैं. इतना ही नहीं, मॉर्निंग वॉक के लिए जाने वाले लोग तो अपने हाथ में कुत्तों से बचने के लिए डंडा लेकर भी चलते हैं. क्योंकि सुनसान सड़क पर अकेले चलते लोगों पर आवारा कुत्ते अक्सर भौंकना शुरु कर देते हैं और कई बार तो पीछे भी लग जाते हैं और खदेड़ने लगते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं या फिर सतर्क होकर रास्ता बदल लेते हैं. लेकिन, सोचिए जब एक नहीं बल्कि 6-7 कुत्तों की टोली एकसाथ सामने आ जाए तो कोई क्या करेगा? इतने कुत्तों को सुनसान सड़क पर आसपास देखते ही किसी की भी हालत खराब हो जाएगी.

सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. वीडियो को अमृतसर का बताया जा रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स पैदल अकेले जा रहा होता है, तभी अचानक आवारा कुत्तों की पूरी फौज उस पर अटैक कर देती है. लेकिन, शख्स घबराता नहीं है, बल्कि वो झट से अपनी पैंट की बेल्ट निकालता है और कुत्तों पर वार करने लगता है. उसकी बेल्ट की  यह ट्रिक इंटरनेट की जनता को खूब पसंद आ रही है. यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि अब तो मैं पायजामे में भी बेल्ट लगाकर निकलूंगा.

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से 14 जून को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अबतक 1 लाख 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 4 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- ये अच्छा आइडिया है अब तो मैं भी बेल्ट लेकर निकलूंगा. दूसरे ने कहा- बंदे ने सही दिमाग लगाया. तीसरे यूजर ने लिखा- अब तो मैं पायजामे में भी बेल्ट लगाकर निकलूंगा. वहीं, कुछ लोगों ने दृश्य को डरावना बताया. उन्होंने कहा- कि वह भयावह है.. अगर बेल्ट से अपना बचाव नहीं करता तो कुत्ते उसे नोच डालते. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- पुतलीघर इलाके में आवारा कुत्तों का हमला, राह चलते शख्स ने बेल्ट से किया बचाव. 

ये भी पढ़ें: एक कुएं में 11 सांप...6 मर गए, 4 और आ गए, 7 बाहर निकल गए, बताइए कितने सांप बचे? पहेली घुमा देगी दिमाग

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश का Red Alert, 4 Reporters से समझें ताजा हालात
Topics mentioned in this article