भारतीय वन अधिकारी (Indian Forest Officer) प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की जो तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. इस तस्वीर में एक सांप के केंचुली है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये तस्वीर एक जंगल की है.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि 7.5 फीट के सांप का एक केंचुली है. तस्वीर शेयर करते हुए वन अधिकारी प्रवीण कासवान ने लिखा है- सांप ने अपने कपड़े बदले हैं. ये सांप 7.5 फीट का है. सांप अपने घर में सुरक्षित है. हम उसे परेशान नहीं कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोग इस तस्वीर पर कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अब तक हज़ारों लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है.
Featured Video Of The Day
Election Commission On Rahul Gandhi: Voter 'जिंदा' या 'मुर्दा', आज उठा पर्दा? | SIR | Elections