दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड... गाने पर 63 साल की महिला ने अपने ठुमकों से मचाया धमाल, यूजर्स बोले- ये दादी सुपर डुपर हिट हैं

अपने डांस टैलेंट के लिए जानी जाने वाली, डांसिंग दादी अपने वीडियोज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं, और नया वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
63 साल की दादी ने अपने ठुमकों से मचाया धमाल

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने 63 साल की रवि बाला शर्मा (Ravi Bala Sharma) के दिल छू लेने वाले डांस वीडियो जरूर देखे होंगे, जिन्हें प्यार से 'डांसिंग दादी' (Dancing Dadi) के नाम से भी जाना जाता है. इस बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) ने अपने जीवंत और ऊर्जावान बॉलीवुड डांस (Bollywood Dance) से अनगिनत दर्शकों का दिल जीत लिया है और यह साबित कर दिया है कि मौज-मस्ती करने और एक्टिव रहने में उम्र कोई बाधा नहीं है. अपने डांस टैलेंट के लिए जानी जाने वाली, डांसिंग दादी अपने वीडियोज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं, और नया वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है.

अपने हालिया वीडियो में वो रणबीर कपूर के 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. हुडी और पायजामा पहने हुए, वह जबरदस्त डांस मूव्स कर रही है. उनके एक्सप्रेशन और स्माइल परफॉर्मेंस में एक स्पेशल टच जोड़ती हैं, जिससे यह और भी ज्यादा दिलचस्प बना जाता है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड'.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो, जिसे कुछ दिन पहले शेयर किया गया था, वायरल हो गया और दर्शकों से जमकर तारीफें बटोरीं. कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है, एक यूजर ने डांस मूव्स और एनर्जी की जमकर तारीफ की. और दूसरे ने बताया कि वह कितनी "सुंदर" दिखती है. रवि बाला पहली बार कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच छा गईं थीं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने डांस रूटीन पोस्ट करना शुरू किया. तब से, वह अपने नियमित डांस वीडियो से अपने 189K फॉलोअर्स को खुश करती रहती हैं. प्रत्येक परफॉर्मेंस डांस के प्रति उनके जुनून और खुशी फैलाने की उनकी क्षमता को दिखाता है, जिससे यह साबित होता है कि जीवन को पूरी तरह से जीने में उम्र कोई बाधा नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article