जंगल में फंसा 600 किलो का गैंडे का बच्चा, वनकर्मियों ने कड़ी मेहनत से किया रेस्क्यू, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों और वनकर्मियों की टीम ने 600-700 किलो के गैंडे के एक बच्चे को एक दलदल से सफलतापूर्वक बाहर निकाला. इस पूरी रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Forest officials rescue 600kg rhino calf: कुछ दिनों पहले, एक अद्वितीय और दिल छूने वाली घटना सामने आई जब भारतीय वन सेवा के अधिकारियों और वनकर्मियों की टीम ने 600-700 किलो के गैंडे के एक बच्चे को एक दलदल से सफलतापूर्वक बाहर निकाला. इस पूरी रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें टीम के अधिकारियों को गैंडे के बच्चे को अपनी कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कसवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, "यह वीडियो अगस्त महीने का है, जब 600-700 किलो वजन वाले गैंडे के बच्चे को हमारी टीम ने कंधों पर उठाकर रेस्क्यू किया था. कभी-कभी यही होता है असल संरक्षण."

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो में वनकर्मी दलदल के मुश्किल रास्तों पर चलते हुए गैंडे के बच्चे को एक लकड़ी की पटरी पर लिटाकर कंधों पर उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गैंडे के बच्चे की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन वनकर्मियों की टीम ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से उसे सुरक्षित किया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन न केवल वन्यजीव संरक्षण के प्रति वनकर्मियों की प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जंगलों में जानवरों की रक्षा करना कभी आसान नहीं होता. गैंडे के बच्चा के भारी-भरकम होने के बावजूद, टीम के सदस्य अपनी पूरी ताकत लगा कर उसे दलदल से बाहर निकालने में कामयाब रहे.

Advertisement

लोगों ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, कई यूज़र्स ने इन 'मौन संरक्षकों' की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया. एक यूज़र ने लिखा, "आप लोग असल हीरो हैं, जो इन बेबस जानवरों के लिए इतनी कड़ी मेहनत करते हैं", जबकि दूसरे ने कहा, "इन वनकर्मियों की मेहनत और प्यार असल में वन्यजीवों को बचाने के लिए जरूरी है." भारत में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले इन मेहनती वनकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह रेस्क्यू हमें याद दिलाता है कि संरक्षण केवल पार्कों में ही नहीं, बल्कि जंगली इलाकों में भी होता है. इन वनकर्मियों की वजह से ही हम अपने देश के अद्भुत जीवों की रक्षा कर पा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-पेट्रोल पंप पर आग सेंकते नजर आए लोग

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang Target: 2025 की हिट लिस्ट, Lawrence Bishnoi के निशाने पर कौन-कौन? | News@8