VIRAL: फ्लोरिडा में सुपरमार्केट के बाहर दिखा 6 फीट लंबा घड़ियाल, देख पब्लिक के छूटे पसीने!

Alligator Caught In Florida: हाल ही में फ्लोरिडा में सुपरमार्केट के बाहर फुटपाथ पर टहलते घड़ियाल को देख लोग चौंक गए. इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने वक्त रहते घड़ियाल को कब्जे में लिया और उसे जलाशय में छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Alligator Spotted Outside Supermarket In Florida: सोचिए अगर क्या हो जब आप सुपरमार्केट में सामान लेने पहुंचे और आपके सामने एक 6 फीट लंबा घड़ियाल (alligator spotted in Florida) आ जाए. दरअसल, ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, फ्लोरिडा (Florida) के एक सुपरमार्केट से, जहां एक बड़े से घड़ियाल को फुटपाथ पर टहलते देखा गया. घड़ियाल (alligator) को यूं इस तरह घूमता देख वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza से लेकर Yemen तक दनादन हमले भी और धमका भी रहा है इजराइल | NDTV Duniya