Alligator Spotted Outside Supermarket In Florida: सोचिए अगर क्या हो जब आप सुपरमार्केट में सामान लेने पहुंचे और आपके सामने एक 6 फीट लंबा घड़ियाल (alligator spotted in Florida) आ जाए. दरअसल, ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, फ्लोरिडा (Florida) के एक सुपरमार्केट से, जहां एक बड़े से घड़ियाल को फुटपाथ पर टहलते देखा गया. घड़ियाल (alligator) को यूं इस तरह घूमता देख वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: Modi-Jinping की दोस्ती से बौखलाया America | USA's Peter Navarro | Top News