कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, न ही कोई सीमा होती है. दुनिया में ऐसे तमाम उदाहरण हैं जब लोगों ने अपने प्यार के लिए सारी हदें पार कर दी. अब अमेरिका के कनेटिकट स्टेट (Connecticut State) में एक नई लव स्टोरी सामने आई है. इस स्टोरी को जानकर आप 'फील गुड' जरूर फील करेंगे. दरअसल अल्जाइमर रोग पीड़ित एक व्यक्ति यह भूल गया कि उसकी शादी हो चुकी है. इसलिए उसने अपनी पत्नी को दोबारा शादी के लिए प्रप्रोज किया और दोनों ने 'सेकेंड वेडिंग' की.
पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ
अलजाइमर से जूझ रहे पीटर मार्शल (Peter Mashall) की उम्र 56 साल है. पीटर को हाल ही में अल्जाइमर हुआ है जिससे उनकी ज्यादातर याददाश्त चली गई. पीटर की खराब होती हालत के बावजूद उनकी पत्नी लीसा (Lisa) ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा.
पत्नी हैं पीटर की 'फेवरेट पर्सन'
लीसा ने बताया कि पीटर अक्सर ही भूल जाते हैं कि वे उनकी पत्नी हैं पर उन्हें यह जरूर पता होता है कि वह उनकी 'फेवरेट पर्सन' हैं और इसीलिए उनके दिल हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. इसलिए पीटर ने दोबारा शादी करने का फैसला किया. पीटर ने घुटनों पर बैठकर लीसा से पूछा 'विल यू मैरी मी ?' और लीसा ने फिर एक बार अपना जवाब 'हां' में दिया.
टीवी देखकर किया दोबारा शादी का फैसला
लीसा के मुताबिक, वो और पीटर साथ बैठकर टीवी देख रहे थे. टीवी पर शादी का एक सीन देखकर पीटर ने फैसला किया कि वह शादी (दोबारा) करेंगे. लीसा का कहना है कि वह दुनिया की सबसे सबसे लकी महिला है जिन्हें एक ही व्यक्ति से दो बार शादी करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वे इससे बेहतर दिन सपने में भी नहीं देख सकती. लीसा ने कहा कि शादी के दिन पीटर बहुत खुश था इतना खुश उन्होंने उन्हें लंबे वक्त से नहीं देखा था.
बेटी ने की वेडिंग प्लानिंग
लीसा और पीटर की शादी की पूरी प्लानिंग उनकी बेटी ने की थी. उन्होंने अपने माता-पिता की शादी के लिए कई वेंडर्स से बात की और उन्होंने अपनी सर्विस फ्री में ऑफर की. इसके बाद लीसा और पीटर फैमिली और फ्रेंड्स के सामने एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए.