स्वतंत्रता दिवस पर तो आपने राष्ट्रगान सुना ही होगा. राष्ट्रगान सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हमारे अंदर देशभक्ति की भावना आ जाती है. सोशल मीडिया पर आज देशभक्ति से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मगर हम जो आपको आज एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो सबसे अलग और अनोखा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. राष्ट्रगान गाते हुए 5 साल की एक बच्ची का वीडियो सबसे अलग लग रहा है. बच्ची ने देश के जवानों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया है. राष्ट्रगान को सुनकर सभी यूज़र्स इनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
देखें ये वीडियो
इस वीडियो में एस्टर हनामते (Esther Hnamte) नाम की एक बच्ची है. इसकी उम्र अभी 5 साल है. ये मणिपुर की रहने वाली है. देश के जवानों के साथ ये जन गण मन गाते हुए नज़र आ रही है. असम राइफल्स के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाते हुए एस्टर बहुत ही प्यारी लग रही है.
मणिपुर की एस्टर के इस प्यारे से गाने से भारत को 75वें स्वतंत्रता दिवस का एक नायाब तोहफा मिल गया है. इस बच्ची ने राष्ट्रगान की ऐसी तान छेड़ी की पूरी दुनिया इसकी मुरीद हो गई है. इतनी कम उम्र में एस्टर अपने फन में माहिर हो चुकी है. इस वीडियो को इंडियन आर्मी के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है, जिसे 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.