लिफ्ट में खराबी के कारण ग्रैंड कैन्यन कैवर्न्स में 5 पर्यटक 200 फीट जमीन के अंदर फंस गए

एनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटकों के लिए स्थानीय प्रशासन मेहनत कर रही है. उन्हें बाहर निकालने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है.कोकोनीनो पुलिस के प्रवक्ता जॉन पॉक्सटन के मुताबिक, लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. लिफ्ट को ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

अमेरिका के Grand Canyon Caverns में जमीन के अंदर 200 फीट नीचे 5 पर्यटक लिफ्ट में खराबी के कारण फंस गए. समाचार एनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे से 5 पर्यटक Grand Canyon Caverns के अंदर फंसे हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वो लोग जमीन के अंदर बने होटल में फंसे हुए हैं. इस होटल में रहने के लिए 2 व्यक्तियों को करीब 1 हज़ार डॉलर चुकाना पड़ता है. ये कीमत एक रात के लिए है. मेडिकल स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण ये सभी पर्यटक ऊपर नहीं आ सकते हैं.

एनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटकों के लिए स्थानीय प्रशासन मेहनत कर रही है. उन्हें बाहर निकालने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है.कोकोनीनो पुलिस के प्रवक्ता जॉन पॉक्सटन के मुताबिक, लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. लिफ्ट को ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है. जॉन ने बताया कि अभी यह नहीं बताया जा सकता है कि लिफ्ट बनने में कितना और समय लग सकता है, मगर कोशिश जारी है.

Advertisement

जॉन ने बताया कि हमने सर्च और रेस्कयू टीम को बुला लिया है. हम जल्दी ही लोगों को बाहर निकाल लेंगे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Grand Canyon Caverns एक पर्यटक स्थल है. लोग यहां गुफा के अंदर बने होटल का लुफ्त उठाने आते हैं. इस गुफा का निर्माण करीब 65 मिलियन वर्ष पूर्व प्राकृतिक तरीके से हुआ था. यह बेहद आकर्षक जगह है. लोग यहां की सुंदरता को देखकर कायल रहते हैं.
 

WhatsApp की मैसेज सर्विस हुई बाधित, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की परेशानी

Featured Video Of The Day
Spotlight: Mirzapur 3 में गद्दी की इस जंग में किसके हाथ लगेगा बाज़ी, Web Series की कास्ट से खासबात चीत