इज़रायल में मिला 5 लाख साल पुराना हाथी का दांत, 8 फीट लंबाई और वजन 150 किलो है

एवी लेवी उत्खनन के निदेशक हैं. उन्होंने कहा है कि 'दांत सीधे दांत वाले हाथी का है, जो लगभग 4,00,000 साल पहले हमारे क्षेत्र से विलुप्त हो गए थे. एवी ने और जानकारी देते हुए कहा कि हाथी दांत के बगल में पत्थर के औजार भी मिले हैं, संभव बै कि यह जानवरों को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इजराइल में 5 लाख साल पुराना हाथी का एक दांत मिला है. इस ख़बर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये वाकई में सच है. DW की एक ख़बर के मुताबिक, शोधकर्ताओं (पुरातत्वविदों) को विलुप्त हो चुके एक हाथी का दांत मिला है, जोकि लगभग 5 लाख साल पुराना बताया जा रहा है. एक्सपर्ट की माने तो दांत की लम्बाई 2.6 मीटर (8.5 फुट) और वजन 150 किलो (330 पाउंड) है. ख़बर के मुताबिक, हाथी का यह दांत जीव वैज्ञानिक ईटन मोर ने दक्षिणी इजराइल के एक गांव रेवाडिम के पास उत्खनन स्थल पर खोजा है.

एवी लेवी उत्खनन के निदेशक हैं. उन्होंने कहा है कि 'दांत सीधे दांत वाले हाथी का है, जो लगभग 4,00,000 साल पहले हमारे क्षेत्र से विलुप्त हो गए थे. एवी ने और जानकारी देते हुए कहा कि हाथी दांत के बगल में पत्थर के औजार भी मिले हैं, संभव बै कि यह जानवरों को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा.'

लेवी ने इस हाथी के दांत के बारे में विशेष रूप से जानकारी देते हुए कहा कि, इस क्षेत्र में रहने वाले प्रागैतिहासिक मनुष्यों की पहचान-अफ्रीका से एशिया और यूरोप के बीच एक पुल की तरह हैं. जो कि एक रहस्य है. इतिहासकार ने कहा, ''हमें यहां लोगों के अवशेष नहीं मिले हैं. हम उनके भौतिक सांस्कृतिक पाए हैं. जो उन्होंने इस्तेमाल के बाद कचरे के रूप में फेंक दिया था. फिर चाहे जानवरों की हड्डियां हों यह फिर खास औजार.'' 

Advertisement

शोधकर्ताओं ने दांत के आकर के आधार पर यह भी अंदाजा लगाया गया है कि  उस समय हाथी 16 फीट लंबे होते थे. यह आज के हाथियों से काफी लंबे होते थे. फिलहाल इस खोज ने सबको हैरत में डाल दिया है. लोगों को यह नई जानकारी भा रही है.

Advertisement

देखें वीडियो- सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया एलान

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!