46 साल की महिला ने साड़ी पहनकर की गज़ब की Skating, देख लोग हुए दंग, बोले- "Aunty आप बेस्ट हैं", देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला साड़ी पहनकर शानदार स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
46 साल की महिला ने साड़ी पहनकर की गज़ब की Skating.
नई दिल्ली:

यूं तो आपने कई लोगों को शानदार स्केटिंग (Skating) करते हुए देखा होगा और शायद खुद भी की होगी. लेकिन क्या कभी आपने किसी महिला को साड़ी पहनकर धमाकेदार स्केटिंग करते हुए देखा है? सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला साड़ी पहनकर शानदार स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रही है. 

बता दें कि टोरंटो की 46 वर्षीय ओर्बी रॉय,अक्सर साड़ी पहनकर स्केटिंग करते हुए खुद के वीडियो शेयर करती हैं. अब नए वीडियो में महिला डार्क रंग की साड़ी पहने हुए स्केटबोर्ड पर गज़ब की स्केटिंग कर रही है. महिला के स्केटिंग स्किल्स देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

यहां देखें VIDEO

वीडियो को auntyskates नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. लोग महिला को साड़ी पहनकर इतनी शादनदार स्केटिंग करते देखकर उसके हुनर के कायल हो रहे हैं. महिला के स्केटिंग स्किल्स देखकर लोग उसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "आप सबसे कूल हैं."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह एक प्रेरणा है."

एक यूजर ने लिखा, "आंटी आप बेस्ट हैं."

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article