चलती हुई स्कूटी पर सीधे खड़ी हो गई लड़की, किया ऐसा खतरनाक स्टंट, देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

सोशल मीडिया पर स्कूटी पर स्टंटबाजी करती 3 लड़कियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर लड़की ने किया खतरनाक स्टंट, देखें वीडियो

ज्यादातर फिल्मों में लड़कों को गाड़ियों के साथ स्टंट करते हुए देखा जाता है. एक धारणा भी बना ली है कि, लड़के ही गाड़ियों के साथ जबरदस्त स्टंट करते हैं और गाड़ी भी बढ़िया तरीके से चला लेते हैं, लेकिन फिल्मों की दुनिया से बाहर निकलकर देखा जाए तो कहानी कुछ और ही है. लड़कियां हर फील्ड में आगे हैं, तो गाड़ियों के साथ स्टंट करने के मामले में भला पीछे कैसे रह सकती हैं. सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. साफ देखा जा सकता है कि, यह स्टंट बेहद खतरनाक है, जिससे जान को खतरा भी हो सकता है.

स्कूटी पर स्टंटबाजी

वीडियो में तीन लड़कियां एक साथ स्कूटी पर सवार नजर आती हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला इसमें नया क्या है. दरअसल, वीडियो में एक लड़की स्कूटी चला रही है, दूसरी पीछे बैठी है और तीसरी लड़की स्कूटी की सीट पर बिल्कुल सीधी खड़ी नजर आ रही है. बता दें कि, तीसरी लड़की ये कारनामा चलती हुई स्कूटी के साथ कर रही है, जिसे देखकर लोग हैरान है.

देख हक्के-बक्के रह गए लोग

जिस- जिस ने भी यह वीडियो देखा, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ऐसे-कैसे हो सकता है. स्कूटी काफी तेज चल रही है और लड़की सीधी खड़ी और जरा सी हिल-डुल भी नहीं रही है. लड़की ने बढ़िया तरीके से खुद का बैलेंस बनाया हुआ है. इस खतरनाक स्टंटबाजी के वीडियो को देख चुके कुछ लोग कह रहे हैं, 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.'

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने ली मौज

वीडियो देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि इस तरह स्टंटबाजी करना कितना जोखिम भरा है, जरा सी चूक इंसान की जान भी ले सकती है.  हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि, लड़की को इस तरह चलती हुई स्कूटी पर सीधा खड़ा देखकर पूरा मर्द समाज डरा हुआ है. इसी से साथ एक अन्य यूजर ने लिखा, वीडियो देखकर सिर्फ मर्द ही नहीं, बल्कि औरत समाज भी डरा हुआ है. किसी ने लिखा, ये पापा की परी नहीं है, बल्कि अपनी मां की परी है.

Advertisement

वीडियो देखने के बाद लोग दे रहे है ये सलाह

हालांकि, कुछ लोगों ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कहा है कि, ये एडिटिंग की गई है, ऐसा कर पाना संभव नहीं है. बता दें, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इसे पसंद कर रहे हैं. वहीं हमारी आपको सलाह ही कि इस तरह का स्टंट खुद से करने की कोशिश कभी न करें, क्योंकि इसमें जान का खतरा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Patna AIIMS Doctors Strike: हड़ताल पर Resident Doctors, MLA Chetan Anand पर लगाया मारपीट का आरोप