26 वर्षीय Romina Pourmokhtari स्वीडन की सबसे कम उम्र की जलवायु मंत्री बनकर रचा इतिहास

Romina Pourmokhtari का जन्म एक ईरानी परिवार में हुआ और वह स्टॉकहोम के सबर्ब में पली-बढ़ीं. पोरमोख्तारी से पहले 27 वर्षीय मंत्री स्वीडन के पहले सबसे युवा मंत्री थे. पोरमोख्तारी उन 11 महिलाओं में से हैं जिन्हें दक्षिणपंथी नेता उल्फ क्रिस्टेरसन ने अपने मंत्रालय में नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

युवा किसी भी देश के लिए खास होते हैं. अगर उन्हें मौके दिए जाए तो किसी भी देश का विकास होगा. अमूमन युवाओं को नौकरियां पसंद हैं, बहुत ही कम लोग हैं जो राजनीति में रुचि रखते हैं. अगर रखते भी हैं तो उन्हें बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. भारत में स्थिति ऐसी है कि जबतक किसी का सपोर्ट ना हो तबतक कोई भी युवा राजनीति में आगे नहीं बढ़ पाता है. वहीं स्वीडन की नई सरकार ने मंगलवार को एक 26 वर्षीय युवती को जलवायु मंत्री के रूप में नामित किया, जिसके बाद वह ग्रेटा थुनबर्ग के गृह राष्ट्र स्वीडन में मंत्रालय का नेतृत्व करने वाली सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बन बन गई हैं. सोशल मीडिया पर ये चर्चा में हैं. लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं.

ट्वीट देखें

Romina Pourmokhtari का जन्म एक ईरानी परिवार में हुआ और वह स्टॉकहोम के सबर्ब में पली-बढ़ीं. पोरमोख्तारी से पहले 27 वर्षीय मंत्री स्वीडन के पहले सबसे युवा मंत्री थे. पोरमोख्तारी उन 11 महिलाओं में से हैं जिन्हें दक्षिणपंथी नेता उल्फ क्रिस्टेरसन ने अपने मंत्रालय में नियुक्त किया है. उन्होंने 23 में से 12 पुरुष और 11 महिलाओं को मंत्रालय में शामिल किया है. स्वीडन डेमोक्रैट ने अपराध और आप्रवासन के मुद्दे पर नीतियों में बदलाव की मांग की है, जिसके बदले उन्होंने सरकार को समर्थन देने का आश्वासन दिया है. 

Watch : चिकन बिरयानी टेस्टी नहीं लगी तो शख्स ने न्यूयॉर्क के रेस्तरां में लगा दी आग

Featured Video Of The Day
Election Commission के जवाब पर Congress ने फिर किया पलटवार | Pawan Khera