'शराब के नशे में धुत' व्यक्ति कई फीट ऊंचे TV टॉवर पर चढ़ा, नीचे आने से किया इनकार, फिर...

टॉवर पर चढ़े व्यक्ति के पिता ने बताया कि वह कल शाम 5 बजे अपने घर से निकला था और उसके बाद वह अपने घर नहीं पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'शराब के नशे में धुत' व्यक्ति कई फीट ऊंचे TV टॉवर पर चढ़ा गया.
नई दिल्ली:

आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई. दरअसल, सुबह 11:23 बजे डीडी नं. 22ए साकेत पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर वीडियो कॉल मिली. कॉल पर जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति पुष्प विहार की एशियन मार्केट, सेक्टर 3, में एक टीवी मोबाइल टॉवर के ऊपर चढ़ गया है और वह नीचे आने से इनकार कर रहा है.

मौका-ए-वारदात पर पहुंचने पर पता चला कि टीवी के टॉवर पर चढ़े व्यक्ति की उम्र 20 साल है.  कई लोग उससे नीचे उतरने के लिए अनुरोध कर रहे थे. लेकिन बावजूद इसके वह नीचे नहीं आ रहा था. 

मौके पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन वह नीचे नहीं आया. इसी दौरान उसके माता-पिता भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बताया कि टीवी टॉवर पर चढ़े व्यक्ति का नाम सतीश कुमार है और उसके पिता का नाम महेश यादव है. यह व्यक्ति प्लॉट नंबर 22 अनुपम गार्डन गली नंबर 6 सैनिक फार्म में रहता है. 

टॉवर पर चढ़े व्यक्ति के पिता ने बताया कि वह कल शाम 5 बजे अपने घर से निकला था और उसके बाद वह अपने घर नहीं पहुंचा. उसके पिता ने यह जानकारी भी दी कि वह एक निजी मजदूर के तौर पर काम करता है और उसे शराब पीने की आदत है.

अपने माता-पिता के कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी लड़का टॉवर से नीचे नहीं आया इसके बाद बड़ी हाइड्रा फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. 

करीब एक घंटे के बाद लड़का टॉवर से नीचे उतरा, जो शराब के नशे में लग रहा था. इसके बाद लड़के को मेडिकल जांच के लिए भेजा दिया गया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya