Customer Give Tips To Waiter: कहते हैं कि किसी भी चीज का दान देने के बाद उसकी तरह पलटकर नहीं देखते. जब आप अच्छा काम करते हैं तो उम्मीद करते हैं कि पलटकर आपको भी कुछ अच्छा मिलेगा, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता, लेकिन बदलते समय में लोग भी बदल रहे हैं और साथ-साथ उनकी सोच भी. कई बार लोग दान देने के बाद उसे वापस भी मांग लेते हैं, जैसा कि हाल ही में चर्चा में आए ऑनलाइन चलने वाली मुहिम 'टिप्स फॉर जीसस' में देखने को मिल रहा है.
आपने देखा होगा कि रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद अक्सर कुछ लोग सर्विस से खुश होकर वेटर को टिप के तौर पर कुछ पैसे देते हैं, लेकिन कई बार लोग टिप देने के कुछ दिन बाद उसे पूरा का पूरा वापस भी मांग लेते हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में अल्फ्रेडो के पिज्जा कैफे में मैरियाना लैंबर्ट (waitress Mariana Lambert) नाम की महिला वेटर काम करती हैं. जहां करीबन (जून) तीन महीने पहले एरिक स्मिथ नाम का एक शख्स कैफे में आया और उसने करीब एक हजार रुपये का खाना खाया, लेकिन जब वह जाने लगा तो उसने $3,000 (Rs 2.40 lakh) का टिप दे दिया. यह जानकर वेटर बेहद हैरान रह गई.
बताया जा रहा है कि, एरिक स्मिथ नाम के शख्स ने टिप देकर जाने से पहले कहा था कि वह टिप्स फॉर जीसस के मुहीम से प्रभावित हैं, इस वजह से ऐसा फैसला लिया, लेकिन दो महीने बाद मैरियाना को ऐसा झटका लगा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. कहा जा रहा है कि, तीन महीने बाद ही कस्टमर ने यूटर्न लेते हुए रेस्टोरेंट से टिप के पैसे वापस करने को कहा है.
कहा जा रहा है कि, एरिक स्मिथ ने रेस्टोरेंट को एक लेटर भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने पैसे लौटाने के लिए लिखा. क्रेडिट कार्ड के चार्ज बैक नियमों के तहत पैसे वापस लेने का क्लेम दाखिल किया. रेस्टोरेंट ने स्मिथ से फेसबुक पर बात करने की कोशिश की, लेकिन काम नहीं बना. एरिक पैसे वापस लेने के लिए अड़ गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
वहीं इस पर रेस्टोरेंट के मैनेजर जैक्री जैकबसन ने कहा कि इस घटना ने मुझे बेहद ही निराश किया. हमें लगा कि कोई वाकई इतना अच्छा काम करना चाहता है, लेकिन अब हमारा भरोसा टूट गया. मामले को मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया है.
* ""ये 'चमत्कार' नहीं हकीकत है: एक ही रात में ऑटो रिक्शा चालक बना 25 करोड़ का मालिक, अब मलेशिया जाने की तैयारी
* 'टीचर के सामने सजा में खड़ा स्टूडेंट गाने लगा कुमार विश्वास की ये कविता, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* "भाईचारे की मिसाल: यहां मुस्लिम परिवार सालों से बना रहा है रावण का पुतला, देखें VIDEO
देखें वीडियो- नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट