सड़क पर Reel बना रहीं लड़कियों के पीछे पड़ा कुत्तों का झुंड, देख लोग बोले- पापा की परी के पीछे पड़ा गली का कुत्ता

Stray Dogs Attack: वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़कियां सड़क पर रील बना रही थीं, तभी अचानक पीछे से कुछ कुत्तों का एक झुंड वहां आ धमकता है और...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रात के अंधेरे में सड़क पर Reel बना रहीं थी लड़कियां, तभी पीछे से आ धमका कुत्तों का झुंड

Reel Bana Rahi Ladkiyo Ke Peeche Pade Kutte: सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें दो लड़कियां सड़क पर रील बना रही थीं, लेकिन तभी कुछ कुत्ते वहां आ धमकते हैं और उनके पीछे दौड़ पड़े. नतीजा यह हुआ कि लड़कियां डर के मारे दौड़ पड़ीं (Ladki Ke Peeche Bhaga Kutta) और इस मजेदार मोमेंट को कैमरा रिकॉर्ड कर रहा था. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

कैसे हुआ ये हादसा? (funny incident)

यह वायरल वीडियो एक सड़क का है, जहां दो लड़कियां मोबाइल कैमरा सेट करके रील बनाने में व्यस्त थीं. वे किसी गाने पर डांस कर रही थीं और पूरी तरह शूटिंग में खोई हुई थीं, लेकिन तभी अचानक पीछे से कुछ कुत्तों का एक झुंड वहां आ जाता है और उन्हें दौड़ाने लगता है, जैसे ही लड़कियों की नजर उन कुत्तों पर पड़ती है, वे घबरा जाती हैं और चीखते हुए दौड़ने लगती हैं. इस वीडियो की मजेदार सिचुएशन देखकर यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इंटरनेट पर छाया वीडियो (Reel Wali Ladki Ke Peeche Bhaga Kutta)

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, वैसे ही यह वायरल हो गया. लोग इस पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. किसी ने लिखा, ये कुत्ता भी स्टार बन गया, तो किसी ने कहा, अब से सड़क पर रील बनाने से पहले सोचना पड़ेग. वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोग इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

रील बनाते वक्त रखें ध्यान (Reel Banane Wali Ladki Ka Viral Video)

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कई लोग पब्लिक प्लेस पर रील्स बनाते हैं, लेकिन कई बार यह खतरनाक भी साबित हो सकता है. यह वीडियो भले ही मजेदार हो, लेकिन इससे एक सीख भी मिलती है कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों को हंसाने के साथ-साथ एक सीख भी दे रहा है कि, पब्लिक प्लेस में शूटिंग करते समय आस-पास के माहौल पर ध्यान देना जरूरी है.

Advertisement

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Pakistan Hostage Crisis: पाक की हार का सच, Baloch Militants ने खोली झूठ की पोल|Jaffar Express Hijack