तीन बाइकों पर 14 लोगों ने सवार होकर मौत को किया चैलेंज, तेज रफ्तार देख सहम गए यूज़र्स

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइकों पर 14 लोग सवार होकर तेज रफ्तार में चल रहे हैं. वीडियो के मुताबिक एक बाइक पर छह लोग, जबकि दो अन्य बाइकों पर चार-चार लोग सवार हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

आज कल सड़क पर कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसकी वजह है कि लोग संयमित होकर गाड़ी नहीं चलाते हैं. सोशल मीडिया पर एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 बाइक पर 14 लोग बैठकर पूरी स्पीड में स्टंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क रहे हैं. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा हैरान कर रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है.

देखें वायरल वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी साझा की है

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइकों पर 14 लोग सवार होकर तेज रफ्तार में चल रहे हैं. वीडियो के मुताबिक एक बाइक पर छह लोग, जबकि दो अन्य बाइकों पर चार-चार लोग सवार हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाते हुए लिखा है- क्या वाकई में इनलोगों को मौत से नहीं डर लगती है क्या? वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र्स ने सवाल उठाते हुए लिखा है कि इन लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. इन लोगों के चक्कर में लोग स्टंट कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News