12वीं की छात्रा ने कर दिया कमाल, बना डाली किसानों के लिए फ्री में चलने वाली गाड़ी

बारहवीं की एक छात्रा ने सोलर से चलने वाला एक प्रोटोटाइप कृषि वाहन का तैयार किया है, जो पूरी तरह से चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और 400 किलो सामान ढो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छात्रा ने बनाया सोलर से चलने वाला एक प्रोटोटाइप कृषि वाहन

नेशनल टेक्नॉलॉजी वीक के प्रदर्शनी में बारहवीं की छात्रा सुहानी चौहान ने सोलर से चलने वाला SO-APT, यानि सोलर से चलने वाला एक प्रोटोटाइप कृषि वाहन का तैयार किया, जो खासा चर्चा में रहा. इस मॉडल का उपयोग किसान पानी के लिए पंप, पंखा, बीज डालने और चारा काटने वाली मशीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बताया जा रहा है कि, ये मॉडल एक बार चार्ज करने पर 400 kg सामान के साथ 60 km तक चल सकता है. अमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बारहवी की छात्रा सुहानी चौहान ने बताया कि, इस प्रोटोटाइप एग्रो गाड़ी में पांच से छह साल में बैटरी बदलना होगा, जो किसानों को काफी सस्ती पड़ेगी. 

सुहानी चौहान ने आगे बताया कि, इस प्रोटोटाइप गाड़ी में photo-voltaic पैनेल गाड़ी के ऊपर लगता है, जो प्रकाश को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलता है. बताया जा रहा है कि, यह वाहन कृषकों के लिए बहुपयोगी और किफायती होगा, जो उनकी लागत को कम करके विकास में सहायक होगा.

ये भी देखें- मानुषी छिल्लर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC