एक हजार साल से कैद था खूंखार राक्षस, पत्थर के टूटते ही हुआ आज़ाद
दुनियाभर में लोग अलग-अलग तरह की मुश्किलों से जूझ रहे हैं. कहीं महामारी का कहर है तो कहीं युद्ध चल रहा है. इस बीच एक नया अजीबोगरीब संकट लोगों के सामने आ गया है, जिसने हर किसी का होश उड़ाकर रख दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि जापान (Japan) में करीब एक 1 हजार साल से एक पत्थर में कैद 'खूंखार प्रेत' अब आजाद हो गया है. बताया जा रहा है कि इस पत्थर को 'किलिंग स्टोन' के नाम से जाना जाता था जो अब दो अलग-अलग टुकड़ों में टूट गया है.
सेशो-सेकी (Sessho-seki) या किलिंग स्टोन (killing stone) के आसपास की किंवदंती कहती है कि बोल्डर में एक बुरी आत्मा रहती है. रविवार को, जापान के नासु में चट्टान आधे हिस्से में खुली हुई पाई गई, जिससे स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में डर फैल गया, जो मानते हैं कि विभाजन बुरी आत्मा के पलायन को दर्शाता है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?