100 घंटे में सौ पोट्रेट वाली रंगोली, देखिए 84 हजार स्क्वायर फीट में फैली रंगोली का वायरल वीडियो

कला के दम पर ऐसे कलाकार खूब ख्याति भी पाते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम पर रंगोली बनाने वाले दो आर्टिस्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कमाल है...सौ घंटे में बनाया 84000 स्क्वायर फीट की रंगोली, देखें वीडियो

100 hrs 100 portraits: ऊल-जुलूल हरकतें कर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लोगों के अलावा कलाकारों के लिए भी यह प्लेटफॉर्म कई बार महत्वपूर्ण साबित होता है. सोशल मीडिया पर पेंटिंग, डांसिंग, इंस्ट्रूमेंट्स बजाने और रंगोली बनाने वालों से लेकर तमाम तरह के कलाकारों को दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. कला के दम पर ऐसे कलाकार खूब ख्याति भी पाते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम पर रंगोली बनाने वाले दो आर्टिस्ट का एक ऐसा ही कमाल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अपने कला का प्रदर्शन करते हुए मेल-फीमेल रंगोली आर्टिस्ट्स की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिल रही है.

84 हजार स्क्वायर फीट में फैली रंगोली

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में रंगोली कलाकार अपनी 84 हजार स्क्वायर फीट में फैली कलाकृति दिखाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों कलाकारों ने बिना किसी ब्रेक के कुल 100 घंटे के समय में 100 पोट्रेट वाली रंगोली बनाई है, जो करीब 84 हजार स्क्वायर फीट में फैली हुई है. दोनों कलाकार अपनी इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. कलाकारों की मेहनत और लगन को देखकर नेटिजन्स उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए हैं. रंगोली में राज्यों में विभाजित भारत के संपूर्ण मैप को दिखाया गया है. प्रत्येक राज्य के नक्शे में कई महान व्यक्तित्व का पोट्रेट बना दिखाई दे रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'अलौकिक-अद्भुत-अद्वितीय'

करीब 84 हजार स्क्वायर फीट में फैली सौ पोट्रेट वाली रंगोली का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को अब तक करीब 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और इसे 24 हजार अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी किया है. कमेंट सेक्शन में तारीफों का पुल दिखाई दे रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने रंगोली की तारीफ करते हुए लिखा, "आलौकिक-अद्भुत-अद्वितीय." दूसरे यूजर ने लिखा, "एक ही रंगोली में पूरे भारत का दर्शन हो रहा है."

Advertisement

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 Mock Drill: महाकुंभ मेले में हुई मॉक ड्रिल, UP DGP से जानिए कैसी हैं तैयारियां?