नन्हीं बहन को गोद में उठाते ही खुशी से चमक उठा 10 साल की बहन का चेहरा, पिता ने कैप्चर किया खूबसूरत लम्हा

Heartwarming Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा सा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशल हो रहे हैं और अपने बीते दिनों को याद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बहन को देखते ही खुशी से भर गई बच्ची, वायरल हो रहा वीडियो

10-Year-Old Girl Meets Newborn Sibling: घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशी माता-पिता को जितनी ज्यादा होती है. बड़े भाई बहन भी उन्हें पा कर इतना ही खुश होते हैं. कुछ भाई-बहनों को छोटी उम्र में ही एक भाई या बहन मिल जाता है, जबकि कुछ को एक साथी के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होता है, जिनका इंतजार जितना लंबा होता है छोटे भाई या बहन को पाने की खुशी भी उतनी ही ज्यादा होती है. दस साल की एक बच्ची का वायरल वीडियो इसकी एक बड़ी मिसाल है. उसकी खुशी से चमकती हुई आंखें इंटरनेट पर कई यूजर्स का दिल जीत रही हैं, जो किसी को अपने छोटे भाई या बहन की याद दिला रही हैं, तो किसी यूजर को अपने बड़े होने का अहसास याद दिला रही है.

बहन को मिला नन्हा साथी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक बेहद खास खुशी देखने को मिल रही है. देखा जा सकता है कि, बड़ी बहन पहली बार अपनी छोटी बहन से मिली है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक पिता अपनी बेटी को क्रेडल से उठाता हुआ नजर आ रहा है. इस न्यू बॉर्न बेबी को उठाकर पिता अपनी बड़ी बेटी की गोदी में दे देता है. छोटी बहन के आने की खुशी बड़ी बहन की आंखों में साफ नजर आती है. उसका पहला रिएक्शन भी उसकी खुशी साफ जाहिर कर रहा है. दस साल की बच्ची अपनी नन्हीं बहन को अपनी गोदी में उठाती है. उसके बाद छोटी बहन को गोदी में लिए उसकी एक और हंसती मुस्कुराती तस्वीर वायरल हो रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

महसूस हुई खुशी

भाई और बहन के आपस में मिलने की ये खुशी नेटिजन्स ने भी महसूस की और अपने रिश्तों को याद किया. एक यूजर ने लिखा कि, मुझे अपना भाई याद आ रहा है जो मुझसे दस साल छोटा है. एक यूजर ने लिखा कि, ये दुनिया की बेस्ट बड़ी बहन साबित होगी. एक यूजर ने लिखा, मैं ये खुशी महसूस कर सकता हूं, मुझे ये खुशी 14 साल बाद मिली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor ने Nitish Kumar को क्या Challenge दे डाला?