मां को डूबता देख 10 साल के बच्चे ने स्विमिंग पूल में लगा दी छलांग, फिर जो हुआ, देखकर नहीं होगा यकीन

वायरल हो रहे इस वीडियो में गेविन को पूल की सीढ़ी पर चढ़ते और उसमें कूदते हुए देखा जा सकता है. उसने जल्दी से अपनी मां को बचाया जो डूब रही थी क्योंकि उसे पूल में दौरा पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मां को डूबता देख 10 साल के बच्चे ने स्विमिंग पूल में लगा दी छलांग

एक 10 वर्षीय लड़का अपनी डूबती हुई माँ, जिसे दौरा पड़ रहा था, उसको बचाने के लिए अपने घर के पीछे बने पूल में कूद गया. उनके घर में लगे सुरक्षा कैमरे द्वारा कैद किए गए फुटेज में गेविन कीनी को अपनी मां को बचाने के लिए पूल में छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. एक 10 वर्षीय लड़का अपनी डूबती हुई माँ, जिसे दौरा पड़ रहा था, उसको बचाने के लिए अपने घर के पीछे बने पूल में कूद गया. उनके घर में लगे सुरक्षा कैमरे द्वारा कैद किए गए फुटेज में गेविन कीनी को अपनी मां को बचाने के लिए पूल में छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है.

लोरी कीनी नाम की महिला द्वारा 6 अगस्त को फेसबुक पर शेयर की गई एक पोस्ट के मुताबिक, उसके बेटे का नाम गेविन है और वह उसे बचाने के लिए अपने बेटे की शुक्रगुजार थी. कीनी ने पोस्ट के साथ घटना का रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर किया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में गेविन को पूल की सीढ़ी पर चढ़ते और उसमें कूदते हुए देखा जा सकता है. उसने जल्दी से अपनी मां को बचाया जो डूब रही थी क्योंकि उसे पूल में दौरा पड़ा था. 10 साल का बच्चा अपनी मां को सीढ़ी की तरफ ले गया जहां उसे लगातार दौरे पड़ रहे थे. जल्द ही, उसके दादा आए और महिला को बचाने के लिए कूद पड़े और लड़के को गले से लगा लिया.

Advertisement

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा