10 ऐसी Modified गाड़ियां, जिन्हें देखने के बार सिर चकरा जाएगा, कहेंगे- कहां से आते हैं ऐसे लोग

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसी गाड़ियां दिख जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें बेहद ख़ुशी मिलती है. कई बार ऐसा भी होता है कि गाड़ियों को देखने के बाद हमें हंसी भी आ जाती है. भारत में लोग शौक से अपनी गाड़ियों को मोडिफाई करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसी गाड़ियां दिख जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें बेहद ख़ुशी मिलती है. कई बार ऐसा भी होता है कि गाड़ियों को देखने के बाद हमें हंसी भी आ जाती है. भारत में लोग शौक से अपनी गाड़ियों को मोडिफाई करवाते हैं, ताकि दिखने में सुंदर लगे. कुछ गाड़ियां तो सुंदर लगती हैं, वहीं कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपना माथा पीट लेते हैं. आज हम आपको 10 ऐसी गाड़ियां दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही हैं.

कहीं इस गाड़ी को घर बनाने वाले मिस्त्री ने तो नहीं बनाई है.

ये तो ब्रेड एंड बटर वाली गाड़ी है दोस्तों ये तो पक्का किसी रईस की गाड़ी होगी ये तो हरी भरी गाड़ी है, बिना एसी वाली है ये गाड़ी तो सबको चिढ़ाने वाली है दुनिया में पहली बार, बास्केटबॉल वाली कार ये तो ट्रैक्टर वाली कार है बिहार में चाहिए ऐसी कार साथी हाथ बढ़ाना थार का विदेशी भाई दिल्ली वालों को ऐसी ही गाड़ी चाहिए, यहां रेंट महंगा है

Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru 'The Divider in Chief', सिन्धु जल समझौता और बंटवारे पर गंभीर आरोप | India Pakistan