शार्क के हमले की शिकार हुई मछली को हाथ में पकड़कर दिखाता शख्स
Giant White Shark Viral Post: मछली पकड़ना कई लोगों का शौक होता है, लेकिन इस एक्टिविटी के दौरान कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो जीवन भर याद रह जाता है. ऐसे कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल में एक अमेरिकी मछुआरे के हाथ एक ऐसी मछली आ गई थी, जिसके दांत इंसानों जैसे थे, लेकिन इस बार यह पोस्ट एक विशाल सफेद शार्क को लेकर किया गया है, जो शख्स के हाथ में दिख रही मछली को पकड़ने के लिए पानी से बाहर आ गई. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अब यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Nobel Prize 2025 Chemistry: 'जादुई' खोज! हवा से सोखेगी प्रदूषण, रेगिस्तान में बरसाएगी पानी? | NDTV