शख्स के हाथ में मछली देख पानी से बाहर आई शार्क, फिर जो हुआ वो देख दंग रह जाएंगे आप

हाल ही में एक विशाल सफेद शार्क से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान है.

Advertisement
Read Time: 1 min
शार्क के हमले की शिकार हुई मछली को हाथ में पकड़कर दिखाता शख्स

Giant White Shark Viral Post: मछली पकड़ना कई लोगों का शौक होता है, लेकिन इस एक्टिविटी के दौरान कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो जीवन भर याद रह जाता है. ऐसे कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल में एक अमेरिकी मछुआरे के हाथ एक ऐसी मछली आ गई थी, जिसके दांत इंसानों जैसे थे, लेकिन इस बार यह पोस्ट एक विशाल सफेद शार्क को लेकर किया गया है, जो शख्स के हाथ में दिख रही मछली को पकड़ने के लिए पानी से बाहर आ गई. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अब यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Kedarnath Avalanche Video: केदारनाथ मंदिर के पास एवलांच, पहाड़ के ऊपर से Glacier टूटकर गिरा