तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण अमेरिकी देश की धरती पर अपने पसंदीदा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने वनरोपण के प्रयास को दूसरे महाद्वीप तक फैलाने के लिए मिलकर पौधारोपण किया.
इससे पहले राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रभावशाली नेतृत्व और विकासशील देशों में योगदान के लिए दुनिया के 'नेताओं में चैंपियन' बताया था और प्रशासन के उनके तरीके की तारीफ की थी.
संयुक्त बयान जारी करते हुए गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका यहां आना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. आप (वैश्विक) नेताओं में चैंपियन हैं. आपने अविश्वसनीय रूप से नेतृत्व किया है. आपने विकासशील दुनिया को रोशनी दिखाई है और विकास के ऐसे मानक और ढांचे बनाए हैं जिन्हें कई देश अपने यहां अपना रहे हैं. इनमें से बहुत कुछ हमारे लिए यहां गुयाना में प्रासंगिक है."
राष्ट्रपति अली, देश के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स और कई कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया था. प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुयाना पहुंचे. यह पिछले 56 साल में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है.