"योग की उत्पत्ति नेपाल में हुई, भारत तो तब अस्तित्व में ही नहीं था": नेपाल के पीएम ओली का एक और विवादित बयान

ओली ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को दावा किया कि योग की उत्पत्ति नेपाल ( Yoga India Nepal) में हुई है, न कि भारत में. ओली ने कहा कि जब दुनिया में जब योग आया , उस वक्त भारत का अस्तित्व ही नहीं था. वह टुकड़ों में बंटा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
KP Sharma Oli ने कहा कि भारतीय विशेषज्ञ तथ्य छिपाने की कोशिश में जुटे हुए हैं (फाइल)
काठमांडू:

राजनीतिक संकट से जूझ रहे नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal Prime Minister KP Sharma Oli) ने एक और विवादित बयान दिया है. ओली ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर सोमवार को दावा किया कि योग की उत्पत्ति नेपाल (Yoga Nepal) में हुई है, न कि भारत में. ओली ने कहा कि जब दुनिया में जब योग आया , उस वक्त भारत का अस्तित्व ही नहीं था. वह टुकड़ों में बंटा हुआ था. ओली इससे पहले कह चुके हैं कि असली अयोध्या नेपाल के बीरगंज में है, न कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में. उन्होंने दावा किया था कि बीरगंज में भगवान राम का जन्म हुआ था.

नेपाल के जनकपुर से रवाना हुई बस अयोध्या पहुंची, सीएम योगी ने किया स्वागत

ओली ने कहा कि जब योग दुनिया में आया, उस वक्त भारत तो था ही नहीं. उस समय तो भारत रियासतों में बंटा हुआ था. ओली ने यह बयान बालूवतार में योग दिवस के मौके पर आय़ोजित कार्यक्रम में दिया. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय विशेषज्ञ तथ्यों को छिपा रहे हैं, क्योंकि तब तो भारत टुकड़ों में अलग-अलग विभाजित था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 में 21 जून से हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2014 में इसके प्रस्ताव को स्वीकार किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तब कहा था कि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है और यह दुनिया के बड़े हिस्से में काफी मायने रखता है. ओली ने इससे पहले एक समारोह में कह चुके हैं कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल में थी. नेपाल के पीएम ने कहा था कि असली अयोध्या नेपाल के बीरगंज के पास एक गांव में हैं, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था.

Advertisement

ओली के इस बयान पर साधु-संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. भारत के साथ ही नेपाल के दलों ने भी ओली के दावे पर सवाल उठाए थे. कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर ही बगावत झेल रहे ओली पिछले कुछ वक्त से लगातार भारत विरोधी बयान देकर नेपाल में सियासी समर्थन हासिल करने की कोशिश करते रहे हैं. इससे पहले नेपाल ने नया नक्शा जारी कर भारत के उत्तराखंड राज्य के कुछ क्षेत्रों पर अपना दावा ठोका था. नेपाल के नए नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra के यवतमाल में Amit Shah का Rahul Gandhi पर हमला, Uddhav Thackeray पर भी कसा तंज