क्या पीएम मोदी के 'कद' से घबरा गए हैं चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग... जो रद्द कर दिया BRICS दौरा

पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं. इसी दौरान वह ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ब्राजील गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर पीएम मोदी का जोर-शोर से स्वागत करेगा. ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने पीएम को स्पेशल डिनर पार्टी का भी न्योता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होना है.
  • यह पहला मौका होगा, जब शी जिनपिंग इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.
  • पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं, इसी दौरान समिट में शामिल होंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

चीन खुद को दुनिया का बेहद ताकतवर मुल्क समझता है. ऐसे में वो ये कैसे बर्दाश्त करेगा कि उसके राष्ट्रपति के सामने किसी और वैश्विक नेता का ज्यादा सम्मान हो. और वो वैश्विक नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों तो ड्रैगन का डर लाजिमी है. शायद यही वजह है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स के आगामी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का प्लान रद्द कर दिया है. ये पहली बार होगा, जब शी जिनपिंग ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन से गैरहाजिर रहेंगे. 

चीन ने अपने राष्ट्रपति के ब्रिक्स समिट में शामिल न होने को लेकर कोई ठोस वजह अभी नहीं बताई है, लेकिन एक चर्चा ये भी है कि ब्रिक्स समिट के दौरान ब्राजील ने जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी आवभगत करने का ऐलान किया है, उसकी वजह से चीनी राष्ट्रपति ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. चीन को संभवतः डर है कि ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी छाए रहेंगे और वैश्विक मंच पर मोदी के मुकाबले चीनी राष्ट्रपति का कद कम नजर आएगा तो उसकी फजीहत हो जाएगी.

जुलाई में होना है ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

ब्रिक्स मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक महत्वपूर्ण संगठन है. पिछले साल इसमें यूएई, इजिप्ट, ईरान, इंडोनेशिया और इथियोपिया जैसा नौ देश और शामिल हुए थे. हाल ही वियतनाम ब्रिक्स का 10वां पार्टनर देश बना है. इसे दुनिया में अमेरिका की अगुआई वाली वैश्विक व्यवस्था का मजबूत विकल्प माना जाता है. ब्रिक्स का 17वां शिखर सम्मेलन आगामी 6-7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरो में आयोजित होना है. शी जिनपिंग की गैरमौजूदगी में अब चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले सकते हैं.

पहली बार, ब्रिक्स समिट में नहीं जाएंगे शी

चीन ब्रिक्स का महत्वपूर्ण साझेदार है. संगठन के अब तक जितने भी शिखर सम्मेलन हुए हैं, उनमें बतौर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जरूर शामिल हुए हैं. लेकिन ये पहली बार है, जब जिनपिंग ने ब्रिक्स समिट में जाने से इनकार कर दिया है. जिनपिंग समिट में क्यों नहीं जा रहे हैं, इसे लेकर चीन ने सिर्फ इतना ही कहा है कि पहले से तय कार्यक्रमों की वजह से वहां जाना संभव नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ब्रिक्स समिट में चीन के भाग लेने को लेकर हम जल्द ही बयान जारी करेंगे. 

ब्राजील की राजकीय यात्रा करेंगे मोदी

वजह चाहे जो हो, लेकिन एक चर्चा ये भी है कि चीनी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की वजह से अपना ब्राजील दौरा रद्द कर दिया है. दरअसल पीएम मोदी ब्रिक्स समिट के बाद भी ब्राजील में रुकने वाले हैं, ऐसा बताया जा रहा है. पीएम मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. ऐसे में ब्राजील ने उनके सम्मान में खास तैयारियां करने की बात कही है. गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उनका जोर-शोर से स्वागत किया जाएगा. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने पीएम मोदी को स्पेशल डिनर पार्टी का भी न्योता दिया है. 

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की ब्राजील में ऐसी आवभगत की तैयारियों को देखते हुए चीनी राष्ट्रपति ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. चीन नहीं चाहता कि उसके राष्ट्रपति के सामने किसी और देश के नेता का ज्यादा सम्मान हो. शी जिनपिंग को चीन में माओ जेदोंग के बाद सबसे ताकतवर नेता माना जाता है. उसे लग रहा है कि ब्रिक्स समिट में जिनपिंग का कद पीएम मोदी के सामने वैश्विक मंच पर कम दिखेगा. इससे बेहतर है कि जिनपिंग वहां जाएं ही नहीं.

Advertisement

ब्रिक्स में न जाने का शी को होगा घाटा

वैसे ब्रिक्स समिट में न जाने से चीनी राष्ट्रपति को घाटा भी हो सकता है. जिनपिंग अगर इस समिट में जाते तो उनकी ईरान के नेताओं से भी आमने-सामने मुलाकात होती. ईरान पिछले साल ही ब्रिक्स में शामिल हुआ है. इजराइल के साथ ईरान का युद्ध छिड़ने के बाद यह पहला मौका होता, जब चीनी राष्ट्रपति और ईरान के नेता साथ में बैठते. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flash Flood: राजस्थान के टोंक में दूर-दूर तक सब पानी-पानी, NDTV Ground Report में देखिए
Topics mentioned in this article