- एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने 9 जुलाई को बिना कोई विशेष कारण बताए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
- लिंडा याकारिनो को विज्ञापन राजस्व बढ़ाने और कंपनी के भारी कर्ज को कम करने का कार्य सौंपा गया था.
- एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया और बाद में इसका नाम बदलकर एक्स रखा.
X's CEO Linda Yaccarino steps down: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) को लेकर एक बड़ी खबर है. एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने बुधवार, 10 जून (अमेरिका के समयानुसार) को एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए अपने पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार लिंडा याकारिनो को विज्ञापन से मिलने वाले राजस्व (पैसा) बढ़ाने और कंपनी के लोन के भारी बोध को कम करने का काम सौंपा गया था. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाओं को लागू करने में मदद की जैसे कि एक नया वीडियो टैब शुरू करना और एक्स के कम्यूनिटी नोट्स के माध्यम से फैक्ट-चेक का विस्तार करना.
लिंडा याकारिनो ने पद छोड़ने के ऐलान के साथ एक्स पर लिखा, “मुझे एक्स टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है - हमने साथ मिलकर जो ऐतिहासिक बिजनेस टर्नअराउंड हासिल किया है वह उल्लेखनीय से कम नहीं है.” इस खबर पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया में केवल लिखा- "आपके योगदान के लिए धन्यवाद."
चलिए आपको यहां एक टाइमलाइन के जरिए बताते हैं कि 2022 में जबसे मस्क ने ट्विटर के लिए अपनी बोली लगाई और उसे एक्स में बदला है, तब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आकार देने वाली कौन-कौन से बडे़ मोड़ आए हैं:
- अप्रैल 2022- मस्क ने एक्स ( उस समय ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के लिए 43 बिलियन डॉलर कैश में देने की पेशकश की.
- मई 2022- मस्क ने स्पैम और फेक अकाउंट पर ट्विटर से कोई डिटेल्स न मिलने का हवाला देते हुए डील रोक दिया.
- जुलाई 2022- मस्क ने समझौते के कई प्रावधानों के उल्लंघन का हवाला देते हुए डील रद्द कर दिया.
- जुलाई 2022- ट्विटर ने मस्क पर डील का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दायर किया. कंपनी ने डेलावेयर अदालत से कहा कि वो ट्रंप को विलय पूरा करने का आदेश दे.
- अक्टूबर 2022- मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया.
- नवंबर 2022- कंपनी ने कम्यूनिकेशन, कंटेंट क्यूरेशन, ह्यूमन राइट्स और मशीन लर्निंग एथिक्स के लिए जिम्मेदार टीमों को टारगेट करते हुए बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की.
- मई 2023- मस्क ने NBCUniversal की पूर्व विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया CEO बनाया. कंपनी विज्ञापन राजस्व में गिरावट को रोककर फायदे में आने की कोशिश कर रही थी.
- जुलाई 2023- मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखा और एक नया लोगो दुनिया के सामने रखा.
- नवंबर 2023- मस्क ने एक्स पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन किया जिसमें झूठा दावा किया गया कि यहूदी समुदाय के सदस्य गोरे लोगों के खिलाफ नफरत फैला रहे थे. इसकी वजह से एक्स से विज्ञापन देने वाली कंपनियों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ.
- अगस्त 2024- एक्स ने वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजर्स (WFA) और कई प्रमुख कंपनियों के खिलाफ एक अविश्वास मुकदमा दायर किया. इसमें उन पर साइट का बहिष्कार करने की गैरकानूनी साजिश रचने और उसकी वजह से राजस्व हानि का आरोप लगाया.
- मार्च 2025- मस्क की एक और कंपनी xAI ने एक ऑल-स्टॉक डील में एक्स का अधिग्रहण किया, जिसमें एक्स का मूल्य 33 बिलियन डॉलर तय हुआ.
- जुलाई 2025- याकारिनो ने अपने फैसले के लिए कोई विशेष कारण बताए बिना एक्स CEO के पद से इस्तीफा दे दिया.