World Tourism Day: इन 5 देशों के लिए हैं सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट, देख कर कहेंगे..जी चाहे उड़ जाऊं...

World Tourism Day 2022 : अगर आप किसी भी अच्छे से देश घूमना चाहते हैं लेकिन आप बजट फ्रेंडली (Budget Friendly) भी रहना चाहते हैं तो हम आपके लिए खोज कर लाए हैं, भारत से दुनिया की सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट (Cheapest Flight Tickets From India) , और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इन देशों में जाकर आप कहां घूम सकते हैं और क्या कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Tourism Day : विदेश यात्रा के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट मिलेंगी यहां

World Tourism Day 2022: क्या आप घूमने के शौकीन हैं? विदेश में कहीं ट्रिप (Foreign Trip) पर जाना चाहते हैं लेकिन बजट (Budget) टाइट है? ख़ास कर कोरोनावायरस के बाद खत्म हुई यात्रा पाबंदियों से मिली आज़ादियां आपको सपनों में दूर देश की सैर कराती हैं लेकिन बैंक बैलेंस आपकी इच्छाओं पर लगाम लगाता है. लेकिन घबराइए नहीं, हम आपके लिए खोज कर लाए हैं, भारत से दुनिया की सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट (Flight Ticket). अगर आप किसी भी अच्छे से देश घूमना चाहते हैं लेकिन आप बजट फ्रेंडली भी रहना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है. ख़ास कर अगर आपने किसी ख़ास जगह जाने का प्रोग्राम नहीं बनाया हो और आप दुनिया को खुले दिल से एक्सप्लोर करना चाहते हैं. हमने स्काईस्कैनर से पता लगाया ऐसे 5 देशों के बारे में जहां की फ्लाइट आप सबसे सस्ती बुक कर सकते हैं.  हमने इसके सर्च ऑप्शन में डाला- एनीवेयर, एंड एव्रीवेयर और यह नतीजे सामने आए.  

1.  बांग्लादेश 

दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए टिकट केवल 6,600 रुपए में उपलब्ध है. इससे महंगी हवाई यात्रा तो दिल्ली से भारत के ही कई शहरों की है.  बांग्लादेश में आप 17वीं सदी का बांग्लादेश फोर्ट देख सकते हैं.  ढ़ाका के नवाबों का महल, अहसान मंजिल म्यूज़ियम देख सकते हैं या फिर यूनेस्को का वर्ल्ड हेरिटेज साइट बौद्ध मंदिर सोमपुर महावीरा देख सकते हैं.  

2.  वियतनाम 

दिल्ली से वियतनाम की फ्लाइट केवर 10028 रुपए में मिल जाएगी. घूमने के शौकीन लोगों को वियतनाम खासा पसंद आता है. वियतनाम में प्राकृतिक और ऐतिहासिक दोनों तरह के पर्यटन केंद्र देखने को मिल जाएंगे. एक तरफ आप युद्धकाल की सुरंगे देख सकते हैं तो दूसरी ओर वियमनाम का सबसे खूबसूरत स्पॉट हैलॉन्ग बे (Halong Bay) भी देख सकते हैं.  

Advertisement

3.  श्रीलंका 

भारत के दक्षिण में बसा श्रीलंका बेहद खूबसूरत देश है.  श्रीलंका के लिए दिल्ली से फ्लाइट केवल 10231 रुपए में उपलब्ध है.  श्रीलंका में आप याला नेशनल पार्क की सफारी पर जा सकते हैं, दाम्बुला रॉयल केव और गोल्डन टेंपल देख सकते हैं या फिर पहाड़ों के बीच श्री पदा या एडम्स पीक पर जा सकते हैं.  

Advertisement

4.  सिंगापुर 

सिंगापुर विदेश घूमने जाने वालों की पहली पसंद में से एक रहता है. दिल्ली से केवल 10,388 की फ्लाइट लेकर आप सिंगापुर पहुंच सकते हैं.  सिंगापुर का एयरपोर्ट ही अपने आप में बहुत खूबसूरत है.  सिंगापुर में आप मरीना बे की चकाचौंध का मजा ले सकते हैं, बच्चों के साथ घूमने सेंटोसा आइलैंज जा सकते हैं, या फिर सिंगापुर के यूनिवर्सिल स्टूडियो जाकर भी मजा कर सकते हैं.  

Advertisement

5.  यूएई 

यूएई, या कहें कि संयुक्त अरब अमीरात पर्यटकों की पहली पसंद में शुमार में शामिल है.  दिल्ली से यूएई की फ्लाइट केवल 11,026 रुपए में उपलब्ध है.  यूएई में दुबई, आबूधाबी, यास आइलैंड जैसी बेशुमार जगहें आपको बुला रही हैं.      

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध