दुनिया टॉप 5: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बेटे को किया दोषमुक्त, इजरायल ने गाजा पर तेज किए हमले

जो बाइडेन ने कहा कि जो भी समझदार शख्स हंटर के केस को फॉलो कर रहा होगा, वह समझ जाएगा कि हंटर को जानबूझकर निशाना बनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर पर लगे तमाम आरोपों को खत्म कर दिया है. बाइडन ने कहा कि हंटर पर लगे आरोपों को कोई भी निष्पक्ष व्यक्ति गलत बताएगा.  उसे सिर्फ इस लिए आरोपित किया गया क्योंकि वो मेरा बेटा है. अगर बात करें दुनिया में चल रही दूसरी हलचलों की तो ISKCON से जुड़े कुछ सदस्यों को बांग्लादेश के द्वारा बॉर्डर पर रोक दिया गया है. वहीं इजरायल ने गाजा में हमले फिर तेज कर दिए हैं. 

  1. बाइडन ने बेटे को दिया क्षमादान: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यू-टर्न लेते हुए रविवार को अपने बेटे हंटर बाइडन को क्षमादान दे दिया है. बाइडन ने कहा कि  जो भी समझदार शख्स हंटर के केस को फॉलो कर रहा होगा, वह समझ जाएगा कि हंटर को जानबूझकर निशाना बनाया गया था. 

  2. ISKCON के सदस्यों को बांग्लादेश ने रोका: बांग्लादेश से भारत की सीमा प्रवेश करने की कोशिश कर रहे ISKCON से जुड़े कुछ सदस्यों को बांग्लादेश के द्वारा बॉर्डर पर रोक दिया गया. 

  3. इजरायल ने गाजा पर हमले किए तेज: इजरायल ने गाजा के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दी है. वहीं ईरान के एक फ्लाइट को इजरायली एयरफोर्स ने घेर लिया.इसके साथ ही एक बार फिर तनाव बढ़ने की आशंका है. 

  4. ट्रंप ने बेटी के ससुर को दिया अहम पद: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी टिफनी ट्रंप के ससुर मासाद बौलोस को अरब और मध्य पूर्वी मामलों पर अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है.

  5. इमरान खान दोषी करार: पाकिस्तान की अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 2023 में हुए दंगों के अपराधियों के साथ मिलकर साजिश रचने और उन्हें उकसाने का दोषी करार दिया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक आज | Pranab Mukherjee के Memorial को केंद्र की मंजूरी
Topics mentioned in this article