अमेरिका ने यूक्रेन को करीब 6 अरब डॉलर की सैन्य और बजट सहायता का ऐलान किया है. अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने वाले हैं. ऐसे में बाइडेन प्रशासन चाहता है कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में ज्यादा से ज्यादा मदद दी जा सके. डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार यूक्रेन की सहायता को लेकर आलोचना की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सहायता का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे यूक्रेन के लिए सहायता की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, क्योंकि यूक्रेन के लोग अपनी स्वतंत्रता और रूसी आक्रामकता से मुक्ति की रक्षा करना जारी रख रहे हैं.
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि उसे चीन द्वारा प्रायोजित साइबर हमले का लक्ष्य बनाया गया. विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना इस महीने की शुरुआत में हुई थी, जब हैकर ने ट्रेजरी वर्कस्टेशन और कुछ अनक्लासिफाइड दस्तावेजों तक दूर से पहुंच बनाई थी.
इजरायल की सेना ने कहा कि उसने यमन से लॉन्च की गई एक मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में घुसने से पहले ही रोक दिया. सेना ने एक बयान में कहा कि मध्य इजरायल में सायरन बजने के बाद यमन से लॉन्च की गई एक मिसाइल को इजरायल के इलाके में प्रवेश से पहले ही वायु सेना द्वारा रोक दिया गया. साथ ही इजरायल ने उत्तरी गाजा से दागे गए दो प्रोजेक्टाइल को रोकने का भी दावा किया है.
अर्जेंटीना के एक जज ने निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा को उनके कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. ओर्टेगा के खिलाफ मामला दायर करने वाले एक वकील ने एएफपी को इस बारे में बताया. वकील डेरियो रिचर्डे ने कहा कि वारंट ओर्टेगा की पत्नी और उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो पर भी लागू होता है.
ईरान ने इटली के पत्रकार सेसिलिया सला को कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. वहीं इटली ने इस कदम को अस्वीकार्य बताया है. न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने संस्कृति मंत्री का हवाला देते हुए कहा, "इटली के नागरिक सेसिलिया सला ने जर्नलिस्ट वीजा के साथ 13 दिसंबर 2024 को ईरान की यात्रा की और उन्हें 19 दिसंबर 2024 को इस्लामी रिपब्लिक ऑफ ईरान के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया."