प्रतीकात्मक तस्वीर.
ब्रिटेन के सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को घोषणा की कि देश में फ्लू के मामलों में तेज़ उछाल आया है. प्रकोप पर नज़र रखने वाले निगरानी डेटा से पता चलता है कि फ्लू से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है, जो अब सिर्फ़ एक महीने पहले दर्ज किए गए स्तर से चार गुना ज़्यादा है.
- बीबीसी के अनुसार, ब्रिटेन के ताजा डेटा से पता चलता है कि पिछले सप्ताह के अंत में अस्पताल में वायरस से पीड़ित फ्लू के 5,000 मरीज़ों का इलाज चल रहा था, जो 2023 में इसी सप्ताह की तुलना में लगभग 3.5 गुना ज़्यादा है, हालांकि यह 2022 जितना ज़्यादा नहीं है. रॉयल कॉलेज ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के प्रमुख ने बीबीसी को बताया कि अस्पतालों पर भारी दबाव है और फ्लू उन्हें टूटने की कगार पर पहुंचा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस सप्ताहांत में अपेक्षित बहुत ठंडे मौसम में कमजोर रोगियों और स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चेतावनी दी थी. ब्रिटेन की नेशनल हैल्थ सर्विस (NHS) ने इमरजेंसी सर्विस की चेतावनी दी है.
- इटली के मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ट्रम्प से मिलने के लिए अमेरिका जा रही हैं. इतालवी मीडिया ने शनिवार को बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी फ्लोरिडा जा रही हैं. वहां वे राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प से मिलेंगी. यदि उनकी इस यात्रा की पुष्टि हो जाती है तो यह मुलाकात ऐसे समय में होगी जब मेलोनी 19 दिसंबर को ईरान में नियमित पत्रकार वीजा के तहत काम कर रहीं इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला की गिरफ्तारी के बाद अपनी विदेश नीति को लेकर सवालों का सामना कर रही हैं. साला को मिलान के मालपेन्सा हवाई अड्डे पर ईरानी व्यवसायी मोहम्मद अबेदिनी की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद हिरासत में लिया गया था. अबेदिनी पर ड्रोन के पुर्जे कथित तौर पर सप्लाई करने का अमेरिकी वारंट था. वाशिंगटन का कहना है कि इनका इस्तेमाल 2023 में जॉर्डन में हुए हमले में किया गया था, जिसमें तीन अमेरिकी सर्विस मेंबर मारे गए थे. ईरान ने हमले में शामिल होने से इनकार किया है.
- पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक यात्री बस को निशाना बनाकर धमाका किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कराची से तुर्बत जा रही बस न्यू बहमन क्षेत्र में एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई.उन्होंने बताया कि चार शवों और 32 घायलों को निकटतम अस्पताल ले जाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. बीएलए ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया.
- भारत में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रह रहे निर्वासित तिब्बती सांसदों ने कनाडा में दो नागरिक समाज संगठनों और इन संगठनों से जुड़े 20 व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए चीन की आलोचना की है. इस प्रतिबंध से उइगर अधिकार वकालत परियोजना, कनाडा तिब्बत समिति और इन संगठनों से जुड़े 20 व्यक्तियों को निशाना बनाया गया है. निर्वासित तिब्बती संसद की उपाध्यक्ष डोलमा त्सेरिंग ने कहा कि यह निर्णय दिखाता है कि चीनी कम्युनिस्ट शासन के हाथ कितनी दूर तक जा सकते हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के देशों और सभी स्वतंत्र लोकतांत्रिक देशों से इसके खिलाफ खड़े होने और चीन की कार्रवाई की निंदा करने में देरी न करने का आग्रह किया है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 19 व्यक्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम से सम्मानित किया है. पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, अभिनेता माइकल जे फॉक्स, यू2 रॉक बैंड के फ्रंटमैन बोनो, दिग्गज सेवानिवृत्त बास्केटबॉल खिलाड़ी इरविन "मैजिक" जॉनसन और अन्य को शनिवार (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस में एक समारोह में प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम से सम्मानित किया गया.समारोह के दौरान जब हिलेरी क्लिंटन के नाम की घोषणा की गई तो उपस्थित लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. ओपन सोसाइटी फ़ाउंडेशन के संस्थापक जॉर्ज सोरोस को भी प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम से सम्मानित किया गया है. उनके बेटे एलेक्स सोरोस ने उनकी ओर से सम्मान स्वीकार किया.
Featured Video Of The Day
Delhi Vidhansabha Chunav 2025: Delhi के Budgetपर AAP प्रवक्ता से क्यों भिड़े Tehseen Poonawalla?