दुनिया टॉप 5: अरब नेताओं ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए मिस्र की योजना को दी मंजूरी

काहिरा में आयोजित आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन के समापन पर भाग लेने वाले अरब नेताओं ने गाजा के लिए मिस्र की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अरब नेताओं ने गाजा के लिए मिस्र की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत 53 अरब डॉलर है और इसका उद्देश्य फिलिस्तीनियों को इलाके से विस्थापित होने से बचाना है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को काहिरा में आयोजित आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन के समापन पर भाग लेने वाले अरब नेताओं के पूर्ण समर्थन से इस योजना को स्वीकार कर लिया गया. 

  1. शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीनी प्राधिकरण की छत्रछाया में कम से कम छह महीने के लिए गाजा के प्रशासन के लिए एक समिति बनाने पर भी सहमति बनी है. शिखर सम्मेलन के बाद मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि मिस्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पुनर्निर्माण योजना को बढ़ावा देना शुरू करेगा. साथ ही अरब नेताओं ने चेतावनी जारी की कि फिलिस्तीनी लोगों को विस्थापित करने या कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र के किसी भी हिस्से पर कब्जा करने का कोई भी प्रयास इस क्षेत्र को संघर्ष के एक नए चरण में ले जाएगा. 
  2. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने मंगलवार को फॉक्स बिजनेस को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ पर कनाडा और मेक्सिको के साथ बीच के रास्ते पर पहुंचेंगे और इसे लेकर बुधवार को घोषणा होने की उम्‍मीद है. मेक्सिको और कनाडा से आयात पर ट्रंप के नए 25% टैरिफ मंगलवार से प्रभावी हो गए. साथ ही चीन के सामानों पर शुल्क को दोगुना कर 20% कर दिया गया है. इस कदम से ट्रेड वार छिड़ गया है और इससे आर्थिक विकास के धीमा होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इसके कारण अमेरिकियों के लिए कीमतें बढ़ सकती है. 
  3. पूर्वोत्तर जापान में बड़े पैमाने पर जंगल की आग फैल गई है. पिछले सप्‍ताह से अब तक आग ने करीब 2,100 हेक्टेयर से अधिक जंगल को जलाकर राख कर दिया है. इसके बाद अब घरों के लिए भी  खतरा पैदा हो गया है. मंगलवार को क्योडो न्यूज के अनुसार, इवाते प्रांत के ओफुनाटो में लगी आग ने निवासियों को घर खाली करने के लिए मजबूर कर दिया है क्योंकि आग प्रशांत तट की ओर एक बड़े इलाके में फैल गई है. प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने संसदीय सत्र के दौरान लोगों के घरों को प्रभावित होने से बचाने के लिए सभी अग्निशमन और आत्मरक्षा बलों (एसडीएफ) क्षमताओं को तैनात करने का ऐलान किया है. 
  4. रूस और यूक्रेन युद्ध में मंगलवार रात को रूस के ड्रोन हमले में ओडेसा में एक महिला की मौत हो गई. साथ ही लगातार दूसरे दिन बिजली, पानी और हीटिंग में कटौती हुई. क्षेत्रीय गवर्नर ने यह जानकारी दी है. टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर ओलेह किपर ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में 77 साल की एक महिला की छर्रे लगने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ड्रोन हमलों ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. 
  5. यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हूती सैन्‍य प्रवक्‍ता याह्या सारेया ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि होदेइदाह प्रांत में "यमन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और शत्रुतापूर्ण अभियान चलाने" के दौरान ड्रोन को मार गिराया गया. उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी एमक्यू-9 टोही ड्रोन को मार गिराया गया है. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Student Protest: पटना में STET अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल | Bihar News
Topics mentioned in this article