जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को एक शख्स ने नारा में कैंपेनिंग के दौरान गोली मार दी. सरकारी प्रवक्ता ने ये बात कही. पूर्व प्रधानमंत्री को खुलेआम गोली मारने की घटना ने सबको चौंका दिया है. घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उनके साथ ही विश्व के विभिन्न नेताओं ने भी उक्त घटना पर प्रतिक्रिया दी है.
विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रिया इस प्रकार है -
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, " मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं."
रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी राजदूत रहम एमानुएल ने एक बयान में कहा, " आबे जापान के एक उत्कृष्ट नेता और संयुक्त राज्य अमेरिका के अटूट सहयोगी रहे हैं. अमेरिकी सरकार और अमेरिकी लोग आबे, उनके परिवार और जापान के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ट्वीट किया, " जापान से चौंकाने वाली खबर है कि पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मार दी गई है. इस समय हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं."
इधर, विदेश मंत्री रेट्नो मारसुडी की ओर से इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तेकु फैजासिया ने एक बयान में कहा, " मंत्री ने जापानी विदेश मंत्री के लिए G20 विदेश मंत्रियों के नाम पर अपनी सहानुभूति व्यक्त की है."
वहीं, फेसबुक पोस्ट में ताइवान के राष्ट्रपति त्सई आईएनजी-वेन ने कहा, " मेरा मानना है कि हर कोई उतना ही हैरान और दुखी है जितना मैं हूं. ताइवान और जापान दोनों लोकतांत्रिक देश हैं, जहां कानून का शासन है. मेरी सरकार की ओर से, मैं हिंसक और अवैध कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं. पूर्व प्रधान मंत्री आबे न केवल मेरे एक अच्छे दोस्त हैं, बल्कि ताइवान के भी एक पक्के दोस्त हैं. उन्होंने कई वर्षों तक ताइवान का समर्थन किया है और ताइवान-जापान संबंधों की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी."
यह भी पढ़ें -
-- Attack On Shinzo Abe Live Updates: आबे को पीछे से मारी गई गोली, गर्दन से बह रहा था खून
-- China ने कहा 'Tibet से दूर रहे भारत', PM Modi की ऐसे की आलोचना