इटली में पूरा अखबार ही AI से लिखा और छापा जा रहा, जानिए ChatGPT को क्या कमांड दिया

Il Foglio का कहना है कि यह दुनिया का पहला अखबार है जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाए गए अखबार को छापता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इटली में पूरा अखबार ही AI से लिखा और छापा जा रहा

दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक न्यूज पब्लिकेशन ने पूरा का पूरा अखबार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लिखवा दिया और बंटवा भी दिया. ऐसा भी नहीं कि यह एक दिन करने की तैयारी है. अगले एक महीने तक पब्लिकेशन ऐसा करने जा रहा है. यह अखबार इटली का दैनिक अखबार है, जिसका नाम Il Foglio है. हर दिन इसकी लगभग 29000 कॉपी बिकती है. यह रिपोर्ट एएफपी ने प्रकाशित की है.

Il Foglio का कहना है कि यह दुनिया का पहला अखबार है जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाए गए अखबार को छापता है. इसने मंगलवार, 18 मार्च को अपने नॉर्मल एडिशन के साथ-साथ प्रिंट और ऑनलाइन में चार पेज का दैनिक AI संस्करण तैयार करना शुरू किया. पेपर में लगभग 22 आर्टिकल और तीन संपादकीय (एडिटोरिल) शामिल थे.

ChatGPT से पेपर कैसे लिखवाया?

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अखबार के लगभग 20 पत्रकार OpenAI के ChatGPT चैटबॉट को एक खास विषय पर एक खास टोन में स्टोरी लिखने के लिए कहते हैं. इसके बाद यह AI सॉफ्टवेयर इंटरनेट से मिली जानकारी का उपयोग करके आर्टकिल तैयार करता है.

इस सप्ताह पेपर ने AI की मदद से जो आर्टिकल छापे हैं, उनमें इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी के भाषणों की एनालिसिस, डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हालिया फोन कॉल पर एक संपादकीय और एक फैशन स्टोरी शामिल है.

इस न्यूज पेपर के डायरेक्टर क्लाउडियो सेरासा ने कहा कि उन्होंने "पत्रकारिता को पुनर्जीवित करने के लिए एक प्रयोग किया है, इसे खत्म करने के लिए नहीं". उन्होंने आगे कहा, " इसका उद्देश्य दोतरफा है. एक ओर, थ्योरी को व्यवहार में लाना. दूसरी ओर, यह स्वयं का परीक्षण करना है और इस प्रकार समझना है कि AI की सीमाएं क्या हैं. साथ ही अवसर है. वो सीमाएं जिन्हें दूर किया जाना चाहिए और जिन्हें नहीं किया जा सकता है.”

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में कहां मिलेंगे एलियंस? जानिए नई स्टडी में क्या पाया गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dire Wolf 13,000 साल बाद धरती पर लौटा? | अचानक कैसे जिंदा हो गए ये भेड़िए | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article