लंदन में महिला ने टैक्सी में दिया बच्चे को जन्म, कंपनी ने भेज दिया मोटा बिल

फराह कैकैनिडिन (26) को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान उसने कैब में एक शिशु को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कैब सर्विस ने लंदन में महिला को भेजा मोटा बिल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ब्रिटेन (UK) के लंदन (London) शहर में एक महिला के कैब सफर के दौरान शिशु को जन्म दिया, जिसको लेकर कंपनी ने महिला को गाड़ी की सफाई के लिए 60 पाउंड का बिल भेजा. द सन द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी. द सन की रिपोर्ट के अनुसार फराह कैकैनिडिन (26) को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान उसने कैब में एक शिशु को जन्म दिया. द सन ने फराह के हवाले से बताया कि कुछ दिनों बाद कैब चालक ने वाहन की सफाई और किराये को लेकर उसे 90 पाउंड का बिल भेजा.

इस बिल में सफाई के लिए 60 पाउंड और 30 पाउंड किराया भी शामिल है.

देखें यह वीडियो भी:- प्रदर्शनकारियों ने शोरूम पर छिड़का ऑरेंज पेंट 


 

Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story
Topics mentioned in this article