डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से चिंता में क्यों है यूक्रेन, यहां समझिए वो वजह

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप के अमेरिकी चुनाव में जीतने पर उनको बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से यूक्रेन में शांति बहाली होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से क्यों बढ़ी जेलेंस्की की चिंता.
दिल्ली:

अमेरिका में जो बाइ़डेन की सत्ता चली गई है अब डोनाल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति (US President Donald Trump) होंगे. लेकिन ये बात अगर किसी को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है तो वह हैं यूक्रेन को. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीरी जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ट्रंप के सत्ता में आने से परेशान नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की का परेशान होना तो लाजमी है, उन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि अमेरिका कहीं यूक्रेन को मिलने की वाली सैन्य और आर्थिक मदद रोक न दे. अब तक जो बाइडेन प्रशासन रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध के लिए उनकी मदद कर रहा था.

ये भी पढ़ें-बाइडेन और हैरिस ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, कनाडा के पीएम ट्रडो क्यों चिंतित? जानिए क्या बोले

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से क्यों बढ़ी जेलेंस्की की चिंता

 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप के अमेरिकी चुनाव में जीतने पर उनको बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से यूक्रेन में शांति बहाली होगी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप से बातचीत में दोनों देशों के आपसी सहयोग पर भी जोर दिया. वहीं अगर ट्रंप के पिछले बयानों को देखा जाए तो उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए विवादित जगहों को रूस को सौंप देने का भी सुझाव दिया था. 

Advertisement

जेलेंस्की को सता रहा कौन सा डर?

डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से यूक्रेन को मिलने वाली मदद को लेकर बाइडेन सरकार पर हमलावर रहे हैं, उससे तो जेलेंस्की की चिंता लाजमी है. ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार ये बात कही कि बाइडेन सरकार अमेरिका के लोगों के टैक्स का पैसा उन लोगों के बजाय दूसरे देशों की मदद पर खर्च कर रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने तो जेलेंस्की को शानदार सेल्समैन तक कह दिया था. क्यों कि वह बार-बार अमेरिका में आकर 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते हैं. 

Advertisement

यूक्रेन पर क्या था ट्रंप का रुख

ट्रंप सरकार में उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस ने भी कुछ समय पहले एक बयान में कहा था कि उनको यूक्रेन के भाग्य की परवाह नहीं है. ट्रंप और जेडी वेंस के बयानों के बाद जेलेंस्की की चिंता को लाजमी है. ट्रंप बार-बार रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने की बात जो करते रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Vidya Lakshmi Yojana: उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को आसानी से मिलेगा लोन