रूस ही जिम्मेदार... पुतिन पर अब क्यों भड़के ट्रंप, दे डाली धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता की आलोचना की तो ट्रंप नाराज हो गए और इसके बाद उन्होंने कहा कि रूस की टिप्पणी सही दिशा में नहीं जा रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राष्ट्रपति पुतिन पर क्यों बरसे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेकर बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए सीजफायर समझौते में बाधा डालने को लेकर भी रूस पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा कि अगर रूस सीजफायर की कोशिशों में बाधा डालेगा तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता की आलोचना की तो ट्रंप नाराज हो गए और इसके बाद उन्होंने कहा कि रूस की टिप्पणी सही दिशा में नहीं जा रही हैं. 

तो आप अमेरिका से नहीं कर पाएंगे व्यापार

ट्रंप ने रूस को लेकर सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर आप रूस से तेल खरीदते हैं तो आप अमेरिका में कारोबार नहीं कर सकते हैं. सभी तेल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे जो सभी तेल पर 25 से 50 प्वाइंट टैरिफ होगा. अगर सीजफायर नहीं होता है तो वह इसको एक महीने के अंदर लागू कर देंगे. वह आने वाले हफ्ते पुतिन से बात करने की योजना बना रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका और रूस के बीच सऊदी अरब में 12 घंटे तक बातचीत हुई थी. उस दौरान रूसी मीडिया ने कहा था कि इस बातचीत के दौरान तमाम पहलुओं पर बात हुई है. 

वहीं एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार रूस की सरकारी TASS समाचार एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से कहा था कि अमेरिका के साथ बैठक "12 घंटे से अधिक के परामर्श" के बाद समाप्त हो गई है. बातचीत में क्या सहमति बनी, इसपर एक संयुक्त बयान मंगलवार को जारी किया जाएगा. इस महीने जेद्दाह में पिछले दौर की वार्ता में यूक्रेन अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30-दिनों के युद्धविराम पर सहमत हुए था. इस प्रस्ताव को बाद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खारिज कर दिया था.

 

Featured Video Of The Day
Dog Bites, Safety और विज्ञान की सच्चाई समझें Dr. Anurupa Roy के साथ | Stray Dogs | Dog Attack
Topics mentioned in this article