क्या वुहान से फैला था कोरोनावायरस, पता लगाने चीन जा रही WHO की टीम

चीन (China) ने कहा कि महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति की जांच करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम बृहस्पतिवार को यहां आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
WHO की टीम चीन जा रही है. (फाइल फोटो)
जेनेवा:

चीन (China) ने सोमवार को कहा कि महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति की जांच करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों का समूह बृहस्पतिवार को यहां आएगा. इसके साथ ही इसे लेकर अनिश्चय की स्थिति और दौरे की इजाजत में विलंब का अंत हो जाएगा. सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ 14 जनवरी को चीन का दौरा करेंगे. वे वुहान जाएंगे, जहां 2019 के दिसंबर में इस संक्रमण के मामले सबसे पहले सामने आए थे.

कोरोनावायरस की वुहान में उत्पत्ति को लेकर व्यापक विचारों पर सवाल उठाने वाले बीजिंग ने 10 सदस्यीय विशेषज्ञों के दल को दौरे की अनुमति देने में विलंब किया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के उप प्रमुख जेंग यिशिन ने 9 जनवरी को मीडिया से कहा था कि वुहान में टीम के आने के वक्त पर अभी विचार किया जा रहा है.

ड्राई रन में साइकिल से कोरोना वैक्सीन बॉक्स पहुंचाने वाली घटना पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल

जेंग ने बताया कि चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच चार वीडियो कॉन्फ्रेंस में जांच के विशेष बंदोबस्त को लेकर सहमति बनी है. जांच करने आ रहे दल के साथ चीन के विशेषज्ञ भी वुहान जाएंगे. इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस अधानोम गेब्रेयेसस ने विशेषज्ञों के दल को आवश्यक अनुमतियां नहीं देने पर बीजिंग की आलोचना की थी.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?