कौन है रोमियो नेंस? जिस पर अमेरिका में गोलियां बरसाकर 7 लोगों को मारने का आरोप

इवांस ने बताया कि वह 25 साल से पुलिस (US Police) में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अपराध के मामले में ये अब तक की सबसे ज्यदा खराब जगह है, जहां पर वह तैनात हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
7 लोगों की हत्या का आरोपी रोमियो नेंस.
नई दिल्ली:

अमेरिका में शिकागो के पास दो अलग-अलग घरों में गोलीबारी (US Shooting) कर 7 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले संदिग्ध की तलाश अब तक जारी है.  23 साल के रोमियो नेंस (Romeo Nance) पर 7 लोगों की हत्या करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक नेंस घटना वाली जगह से कुछ ही दूरी पर रहता है.  सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमियो नेंस को पहले एक महिला से जुड़े गंभीर हथियार एग्रीगेट के लिए गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-शिकागो के पास गोली मारकर 7 लोगों की हत्या, बंदूक से लैस 23 साल का संदिग्ध अब तक फरार

जमानत पर बाहर था रोमियो नेंस

पुलिस का कहना है कि अदालत के रिकॉर्ड से पता चला है कि नेंस साल 2023 में हुई फायरिंग के एक मामले में जमानत पर बाहर था. शिकागो के पास हुई घटना के समय भी नेंस ट्रायल के इंतजार में ही था. पुलिस का कहना है कि नेंस को हथियार से लैस और खतरनाक माना जाना चाहिए.

Advertisement

अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोपी नेंस  लाइसेंस प्लेट Q730412 वाली लाल टोयोटा कैमरी चला रहा था. पुलिस ने इलाके में हुई गोलीबारी की पिछली घटना में अपनी जांच का भी खुलासा किया, उस दौरान गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Advertisement

अमेरिका में फिर उठा बंदूक नियंत्रण का मुद्दा

इवांस ने बताया कि वह 25 साल से पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अपराध के मामले में ये अब तक की सबसे ज्यदा खराब जगह है, जहां पर वह तैनात हैं. बता दें कि शिकागो के पास हुई इस भीषण घटना की वजह से एक बार फिर से अमेरिका में बंदूक नियंत्रण के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है.

Advertisement

बता दें कि शिकागो से करीब 50 किमी दूर जोलीट में भीषण गोलीबारी की दो अलग-लग घटनाएं हुईं. दो घरों में हुई फायरिंग में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं रोमियो नेंस पर हत्या का आरोप है. संदिग्ध के तौर पर उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हथियारों से लैस नेंस बहुत ही खतरनाक है, घटना के बाद से वह अब तक फरार है. उसके बारे में अगर किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो वह अपने नजदीकी थाने में जरूर खबर दे. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-गणतंत्र के स्पेशल 26 : दुश्मन को तबाह करने वाली कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी... कर्तव्य पथ पर दिखाएगी दम

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran, Saudi Arabia, UAE, Kuwait आए India के साथ! अलग-थलग पड़ा Pakistan
Topics mentioned in this article