अलेप्पो पर कब्जा करने वाले सीरियाई विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम कौन है

विशेषज्ञों का कहना है कि इस समूह ने पिछले कुछ सालों में अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है, जिसमें एक समय इसके स्पोनसर रहे अलकायदा से संबंध तोड़ना भी शामिल है, लेकिन पश्चिमी सरकारों को यह विश्वास दिलाना मुश्किल है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

सीरिया में 2011 से ही गृह युद्ध चल रहा है और इसी कड़ी में 8 साल पहले अंधाधुंध रूसी हवाई हमलों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेनाओं को अलेप्पो से विद्रोहियों को खदेड़ने में मदद की थी. इसके बाद ही सीरिया के गृह युद्ध में 2020 में अहम मोड़ भी आया था. हालांकि, हाल ही में विद्रोहियों ने हमले के बाद अलेप्पो पर फिर से कब्जा कर लिया है और इसके बाद अब असद शासन अपने सबड़े बड़े खतरे का सामना कर रहा है. 

हमले के बाद HTS ने अलेप्पो पर किया कब्जा

बता दें कि विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने अलेप्पो पर हमला कर इसे अपने कब्जे में कर लिया है. HTS एक इस्लामवादी आंदोलन है, जिसने लंबे वक्त तक देश के उत्तर-पश्चिम के बड़े हिस्से पर शासन किया है. 

अलकायदा से तोड़ चुका है नाता

विशेषज्ञों का कहना है कि इस समूह ने पिछले कुछ सालों में अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है, जिसमें एक वक्त पर इसके स्पोनसर रहे अलकायदा से संबंध तोड़ना भी शामिल है, लेकिन पश्चिमी सरकारों को यह विश्वास दिलाना मुश्किल है कि इसने कट्टरपंथी जिहादवाद को पूरी तरह त्याग दिया है. 

2016 में अलकायदा से तोड़ा था संबंध

एचटीएस ने कहा कि 2016 में पांच साल तक सीरिया में हुए युद्ध के दौरान अपनी सर्विस के बाद अब उसका अलकायदा से कोई संबंध नहीं है. इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप (आईसीजी) थिंक टैंक के अनुसार इसने अपना वर्तमान नाम तब अपनाया, जब इसने अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों को गिरफ्तार किया. लेकिन अमेरिका और यूरोपियन संघ द्वारा इसे अभी भी ब्लैकलिस्ट ही रखा गया है. 

2019 से इदलिब के बड़े हिस्से पर है इसका कब्जा

उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत के बड़े हिस्से पर इसने 2019 से नियंत्रण कर रखा है, इसने एक तथाकथित "मुक्ति सरकार" की स्थापना की है जो विद्रोहियों के गढ़ की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करती है और जिसके न्यायाधीश बड़े पैमाने पर एचटीएस के प्रति वफादार हैं. न्यूयॉर्क आधारित सौफ़न सेंटर ने लिखा, "उत्तर-पश्चिमी सीरिया के पूरे हिस्से में विद्रोहियों ने पहले से मौजूद प्रोटो-गवर्नेंस को पर निर्माण करना शुरू कर दिया है, जो शासन करने और नियंत्रण बनाए रखने की उनकी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है."

आबादी को बुनियादी सेवाएं देता है HTS

आईसीजी में जिहाद विशेषज्ञ जेरोम ड्रेवन ने कहा कि एचटीएस "आबादी को बुनियादी सेवाएं प्रदान करता है", अमेरिकी सहायता एजेंसियों के साथ मिलकर वो अपने क्षेत्रों में लाखों जरूरतमंदों को मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद करता है. उन्होंने बताया, भले ही कुछ लोग इसे सत्तावादी मानते हों, लेकिन "यह समरूप शासन प्रदान करता है, जो सीरिया के अन्य क्षेत्रों से अलग है". फ्रांसीसी पत्रकार वसीम नस्र ने पिछले साल एचटीएस नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी से मुलाकात की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sonia Gandhi के सोरोस से संबंधों में ऐसी क्या है गंभीर सवाल जो UAPA की होने लगी बात? | Congress