जब 'डील' पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को किया खुश और सुना भी दिया

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही भारत के साथ व्यापार घाटे को समाप्त करने पर बयान दे रहे थे. बंद कमरे में टैरिफ को लेकर भी काफी कुछ बात हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका में पीएम मोदी ने वो किया, जो दुनिया का कोई और नेता सोच भी नहीं सकता. दुनिया के सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति को सामने ही पीएम मोदी ने एक ही बात पर खुश भी कर दिया और सुना भी दिया. मगर लहजा इतना शालीनता से भरा था कि अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्कुरा कर रह गए. 

क्या हुआ ऐसा

दरअसल, एलन मस्क से मुलाकात पर एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो पीएम मोदी ने कहा कि डील शब्द तो दुनिया के एक ही इंसान के लिए बनी है और वो हैं डोनाल्ड ट्रंप. पीएम मोदी ने इस बात को कहा तो स्वाभाविक तरीके से लेकिन इसके मायने बहुत खास हैं. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अक्सर डील की बात करते हैं. अगर कहें कि डील उनका फेवरेट शब्द है तो गलत नहीं होगा. मगर इसका दूसरा पहलू है कि पीएम मोदी ने इसके जरिए डोनाल्ड ट्रंप को ये भी जता दिया कि पीएम मोदी किसी भी तरह की डील भारत के हित को देखते हुए ही करेंगे.

किस बात पर सुनाया

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही भारत के साथ व्यापार घाटे को समाप्त करने पर बयान दे रहे थे. बंद कमरे में टैरिफ को लेकर भी काफी कुछ बात हुई. बाहर भी इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में बोल ही दिए. हालांकि, पीएम मोदी ने अपनी डिप्लोमेसी के जरिए डोनाल्ड ट्रंप को इस बात के लिए राजी कर लिया कि दोनों देश ट्रेड एग्रिमेंट के लिए स्ट्रक्चर्ड बातचीत करेंगे और इसे लेकर आनन-फानन में कोई निर्णय नहीं लेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: शिवराज सिंह की शिकायत पर एयर इंडिया से DGCA ने मांगा जवाब | NDTV India