अमेरिका द्वारा गिराए किये रहस्यमयी 'फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स' के बारे में क्या जानते हैं आप, अब तक ये जानकारी आई सामने

कथित जासूसी गुब्‍बारे ने अमेरिका और चीन के संबंधों में तनाव को बढ़ा दिया है. अमेरिका को इसका एक हिस्‍सा मिल गया है. हालांकि, इसके बाद अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखाई दिए फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स को लेकर रहस्‍य बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स में अब तक क्या बरामद हुआ है...?

अमेरिकी तट पर एक विशाल चीनी गुब्बारे को मार गिराने के बाद, अलास्का और कनाडा के ऊपर दो छोटी वस्तुओं को नष्‍ट करने और रविवार को हूरोन झील के ऊपर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को गिराने के बाद से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं. इन घटनाओं ने अमेरिका और चीन के संबंधों को बेहद तनावपूर्ण कर दिया है. अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास मिला गुब्‍बारा चीन का था, ये उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है, लेकिन इसके बाद जो फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स अमेरिका के हवाई क्षेत्र में नजर आए, वो क्‍या थे? आप इनके बारे में कितना जानते हैं? क्‍या ये किसी देश द्वारा छोड़े गए फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स थे या किसी अन्‍य ग्रह से आए एलियंस...?  

वो चार वस्तुएं क्या थीं...? 
ये पूरा नाटक जनवरी के अंत में शुरू हुआ, जब एक विशाल चीनी गुब्बारा, जिसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा एक जासूसी ऑब्‍जेक्‍ट करार दिया गया था. दक्षिण कैरोलिना तट से 4 फरवरी को F-22 जेट द्वारा मार गिराए जाने से पहले ये अमेरिका के आसमान में कई दिनों तक मौजूद रहा. हालांकि, चीन ने जोर देकर कहा कि गुब्बारा मौसम अनुसंधान कर रहा था. ये जासूसी करने के लिए नहीं था. वहीं, पेंटागन ने बताया कि इस गुब्‍बारे का आकार तीन बसों के आकार का था और इसका वजन एक टन से अधिक. यह कई एंटेना से लैस था और इसमें कई खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले सेंसर को शक्ति देने के लिए पर्याप्त बड़े सौर पैनल थे.
फिर शुक्रवार को, अमेरिकी लड़ाकू जेट विमानों ने उत्तरी अलास्का से एक और फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट को गिरा दिया, सेना ने कहा, "यह अमेरिकी हवाई सीमा के भीतर था." अधिकारियों ने कहा कि इसमें ड्राइविंग या नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं थी.
शनिवार को, अमेरिका और कनाडाई प्रमुखों के आदेशों पर काम कर रहे एक यूएस एफ-22 जेट ने कनाडा में अमेरिकी सीमा से लगभग 100 मील (160 किलोमीटर) की दूरी पर एक फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट को गिरा दिया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि यह नागरिक विमान के लिए एक खतरा है. कनाडा ने इसे बेलनाकार और शुरुआत में आए चीनी गुब्बारे से छोटा बताया. कनाडा की रक्षामंत्री अनीता आनंद का कहना है कि अभी तक यह अनुमान नहीं लगाया गया है कि ये चीन में आया था या नहीं. 
प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार को जो बाइडेन ने अमेरिकी युद्धक विमानों को हुरोन झील के ऊपर एक अज्ञात वस्तु को गिराने का आदेश दिया. ऑब्जेक्ट को एक अष्टकोणीय संरचना के रूप में वर्णित किया गया, जिसके तार लटक रहे थे, और इसे जमीन पर किसी भी चीज़ के लिए सैन्य खतरा नहीं माना गया था, लेकिन नागरिक उड्डयन के लिए खतरा पैदा हो सकता था क्योंकि यह लगभग 20,000 फीट (6,000 मीटर) मिशिगन में उड़ गया था. अधिकारियों ने दूसरी और तीसरी वस्तुओं को वोक्सवैगन बीटल कार के आकार का बताया. अभी तक सिर्फ पहली चीज (गुब्‍बारे) को चीन से संबंधित बताया गया है. 

अब तक क्या बरामद हुआ है...?
वायुसेना, नौसेना और थल सेना की टीमें पहली वस्तु के लिए दक्षिण कैरोलिना से उथले पानी की छानबीन कर रही हैं, और अब तक गुब्बारे के एक बड़े टुकड़े की बरामदगी दिखाई गई है. संघीय जांच ब्यूरो की टीम ने मलबे को जब्‍त कर लिया है. डेडहॉर्स, अलास्का के पास समुद्री बर्फ पर दूसरी वस्तु के अवशेषों को इकट्ठा करने के लिए ऑपरेशन जारी है. सेना ने बताया, "हवा की ठंडक, बर्फ और सीमित दिन के उजाले सहित कई परेशानियां ऑपरेशन के दौरान सामने आ रही हैं." आनंद ने शनिवार को कहा कि कनाडा के सीपी-140 गश्ती विमान की मदद से बचाव दल युकोन में तीसरी वस्तु से मलबे की तलाश कर रहे हैं. वहीं, पेंटागन ने कहा कि एफबीआई कनाडाई पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. चौथी वस्तु की बरामदगी के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई. 

Advertisement

फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स का उद्देश्य क्या था...
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पहले गुब्बारे की छवियों से पता चलता है कि इसमें निगरानी उपकरण थे जो दूरसंचार को बाधित कर सकते थे. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इसका उद्देश्य "महाद्वीपीय संयुक्त राज्य अमेरिका में रणनीतिक स्थलों का सर्वेक्षण करना" था. अमेरिकी संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के एक पूर्व अध्यक्ष, माइकल मुलेन ने सुझाव दिया कि चीन या उसके सैन्य नेतृत्व में से कुछ, जानबूझकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की यात्रा को रद्द करना चाहते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि गुब्बारे एक 'बेड़े' का हिस्सा थे, जो पांच महाद्वीपों में फैले हुए हैं. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह आने वाले वर्षों में ताइवान पर संभावित तीव्र तनाव से पहले विदेशी सैन्य क्षमताओं को लक्षित करने वाले एक प्रमुख चीनी निगरानी प्रयास की शुरुआत हो सकती है.

Advertisement

इतने फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स क्यों...?
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी और कनाडाई खुफिया विभाग लगातार बड़ी मात्रा में डेटा प्राप्त करते हैं, और आमतौर पर आने वाली मिसाइलों के खतरे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ की जांच की जाती है, न कि गुब्बारों जैसी धीमी गति वाली वस्तुओं पर. हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के शीर्ष डेमोक्रेट जिम हिम्स ने एनबीसी को बताया, "अब, निश्चित रूप से हम उनकी तलाश कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमें शायद और चीजें मिल रही हैं." अधिकारियों ने कहा है कि ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले तीन गुब्बारों को डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के दौरान अमेरिकी क्षेत्र में देखा गया था. उस समय इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जो बाइडेन के कार्यकाल में पहली बार गुब्‍बारे को गिराया गया है.

Advertisement

गुब्‍बारे से अमेरिका-चीन संबंधों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
कथित जासूसी गुब्‍बारे ने अमेरिका और चीन के संबंधों में तनाव को बढ़ा दिया है. अमेरिका ने एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा का रद्द कर दिया है. अमेरिका ने कथित सैन्य जासूसी गुब्बारे कार्यक्रमों का समर्थन करने वाली छह चीनी संस्थाओं को प्रतिबंधित कर दिया है. बीजिंग ने पहले गुब्बारे के गिरने की निंदा करते हुए कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का गंभीर उल्लंघन है." हालांकि, इसके बाद अमेरिकी हवाई क्षेत्र में नजर आए फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स के बारे में चीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : "अमेरिका के जासूसी गुब्बारे 10 बार हमारे एयर स्पेस में घुस चुके": चीन का बड़ा दावा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center