China के फैसले पर भारतीय कुश्ती महासंघ को आपत्ति, एशियाई खेलों से जुड़ा है मामला

भारतीय पहलवानों को बहुत कम समय के अंदर रूस (Russia) से चीन (China) पहुंचना होगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) संशोधित कार्यक्रम से संतुष्ट नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
China ने बढ़ते Corona के मामलों को देखते हुए Asian Games की तारीखें बदल दी हैं ( File Photo)

एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने मंगलवार को यह घोषणा की है कि स्थगित हुए एशियाई खेलों (Asian Games) का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा. एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामले के बढ़ने के बाद इस साल छह मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था. ओसीए ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ कार्यबल ने पिछले दो महीनों में चीन ओलंपिक समिति (COC), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (HAGOC) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया। इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था।''

उन्होंने बताया, ‘‘ कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है.

आयोजकों ने दावा किया कि एशियाई खेलों की तारीख किसी अन्य बड़े आयोजन से नहीं टकरायेंगी लेकिन 2023 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप की तारीख इस स्पर्धा की शुरुआती तिथि से टकरा रही है.

ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन रूस के कार्सनोयार्क्स में 16 से 24 सितंबर तक होगा.

विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग लेने वाले पहलवानों को बहुत कम दिनों के अंतराल में दो बड़े खेल आयोजनों में भाग लेना होगा। यह प्रतिद्वंद्वी के साथ संपर्क वाले खेल के लिए आदर्श स्थिति नहीं है.

Advertisement

भारतीय पहलवानों को बहुत कम समय के अंदर रूस से चीन पहुंचना होगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) संशोधित कार्यक्रम से संतुष्ट नहीं है.

Advertisement

डब्ल्यूएफआई के महासचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘‘ विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा होगी, ऐसे यूडब्ल्यूडब्ल्यू ( वैश्विक कुश्ती संचालक) इसके लिए कैसे तैयार हुआ. दोनों प्रतियोगिताओं के तारीकों में बड़ा अंतराल होना चाहिये था. यूडब्ल्यूडब्ल्यू को शायद अपनी तारीखों में बदलाव करना पड़े.''

Advertisement

सीओसी ने कहा, ‘‘ हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ायेंगे.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article