इजरायली PM नेतन्‍याहू के बेटे अवनेर और अमित यार्डेनी की शादी फिर टली, जानिए बार-बार क्यों आगे बढ़ रही डेट

अमित यार्डेनी के साथ अवनेर की शादी दूसरी बार टाली गई है. पहले इसे हिजबुल्लाह की धमकियों के चलते सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेल अवीव:

इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव में ही एक और खबर आ रही है. इस जंग की वजह से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने अपने बेटे अवनेर की शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया है. यह शादी सोमवार को होने वाली थी. इजरायली मीडिया की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. नेतन्याहू के बेटे अवनेर अपनी गर्लफ्रेंड अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे. इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के खिलाफ एक बड़ा हमला किया. इसमें उसने परमाणु स्थलों, मिलिट्री इंस्‍टॉलेशंस, मिसाइल ठिकानों और कई जनरल के साथ वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया है. जवाबी कार्रवाई में, ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की कई लहरें दागी हैं. पूरे देश में मिसाइल सायरन बज रहे हैं.   

शुरुआत से ही विवादों में शादी 

इजरायल में इस समय आपातकाल घोषित है. हालांकि पीएम नेतन्‍याहू के बेटे अवनेर की शादी शुरुआत से ही विवादों में है. कुछ सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार की निंदा की थी. उनका कहना था कि गाजा में अभी भी इजरायली नागरिक बंधक हैं और नेतन्‍याहू शादी का समारोह आयोजित कर रहे हैं. कई सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी संगठनों ने शादी के वेन्‍यू पर विरोध प्रदर्शन की आयोजना करने का मन बना लिया था. 

सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के बीच, आयोजन स्थल के 100 मीटर (109 गज) के दायरे में आयरन रोड ब्‍लॉक्‍स के साथ ही कांटेदार तार की बाड़ लगाई गई थी. शादी तेल अवीव के उत्‍तर में किबुत्ज  याकुम में अपस्केल रोनित फार्म इवेंट हॉल में होने वाली थी. पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही यह भी घोषणा की थी कि आयोजन स्थल के 1.5 किलोमीटर (0.9 मील) के दायरे में हवाई क्षेत्र को पुलिस हेलीकॉप्‍टर्स के अलावा और कुछ भी नहीं उड़ेगा. 

कौन हैं अवनेर नेतन्‍याहू 

सन् 1994 को जन्मे अवनेर इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF)में एक सैनिक रहे हैं. बतौर कॉम्‍बेट सोल्‍जर हैं और उन्होंने आईडीएफ की एलीट मैगलान यूनिट के साथ सर्व किया है. वह हिब्रू यून‍िवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और यहूदी स्‍टडीज और इतिहास में रुचि के लिए जाने जाते हैं. अवनेर ने अपने बड़े भाई यायर की तुलना में काफी हद तक सार्वजनिक तौर पर लो प्रोफाइल रहे हैं. अमित यार्डेनी के साथ अवनेर की शादी दूसरी बार पोस्‍टपोन हुई है. 

पहले इसे हिजबुल्लाह की धमकियों के चलते सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया था. इससे पहले पीएम नेतन्याहू के निजी आवासों में से एक पर ड्रोन ने हमला किया था हालांकि उस समय वे मौजूद नहीं थे. वाईनेट के अनुसार, अवनेर नेतन्याहू ने अनुरोध किया था कि इस कार्यक्रम में नेसेट के किसी भी सदस्य को आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए जिसमें सैकड़ों मेहमानों की मेजबानी की जानी थी. 

इराक, सीरिया और अब ईरान: बेगिन की लाइन पर चले नेतन्‍याहू ने इस बार तोड़ा एक और देश का सपना 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dularchand Case में क्यों गिरफ्तार हुए JDU उम्मीदवार Anant Singh? Patna SSP ने सब बता दिया