जय हिंद जय भारत... Axiom-4 मिशन के बाद अपने पहले मैसेज में शुभांशु शुक्ला ने और क्या कुछ कहा, पढ़ें

शुभांशु शुक्ला ने अपने पहले मैसेज में कहा कि हम 41 साल बाद एक बार फिर अंतरिक्ष में हैं. मेरे कंधे पर लगा तिरंगा बताता है कि मैं आपके साथ हूं. ये बहुत शानदार सफर है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

शुभांशु शुक्ला ने उड़ान के दौरान दिया खास मैसेज

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत का Axiom-4 मिशन SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ।
  • शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में भारत की वापसी का गर्व से संदेश दिया।
  • मिशन में ISRO, NASA और ESA के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक और ऐतिहासिक छलांग लगा दी है. भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के Axiom-4 मिशन को लेकर SpaceX का फाल्कन 9 रॉकेट निकल चुका है. फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रॉकेट की लॉन्चिंग पूरी तरह सफल रही है. इस रॉकेट की सफल लॉन्चिंग के बाद भारत के लाल शुभांशु शुक्ला ने अपना पहला मैसेज दिया है. उन्होंने अपने इस पहले मैसेज में कहा है कि हम चाहते हैं कि इस खास मौके पर देश को गर्व हो. शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि हम 41 साल बाद एक बार फिर अंतरिक्ष में हैं. मेरे कंधे पर लगा तिरंगा बताता है कि मैं आपके साथ हूं. ये बहुत शानदार सफर है. 

शुभांशु शुक्ला ने अपने मैसेज में कही ये बातें...

नमस्कार.. मेरे प्यारे देशवासियों. क्या शानदार राइड रही. 41 साल बाद हम वापस  अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं. हम 7:30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे हैं. मेरे कंधे पर लगा तिरंगा इस जर्नी पर आप मेरे साथ हैं. यह सिर्फ मेरी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा नहीं है बल्कि भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. मैं चाहता हूं कि सभी देशवासी इसका हिस्सा बनें. आपका भी सीना गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आप सभी भी एक्साइटमेंट दिखाइए. आइए मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें. जय हिंद! जय भारत!”

मिशन पर कौन-कौन गया है?

मिशन पर भारत की स्पेस एजेंसी इसरो का प्रतिनिधित्व शुभांशु शुक्ला कर रहे हैं, जो मिशन के पायलट हैं. उनके साथ नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन हैं जो मिशन कमांडर हैं. वह अमेरिका की सबसे अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं. पोलैंड से ईएसए अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू इस मिशन पर स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हुए हैं. भारत, हंगरी और पोलैंड के लिए ये मिशन लंबे समय के बाद मानव अंतरिक्ष यान की वापसी का प्रतीक है.

भारत के लिए भविष्य का एक विजन

Axiom Space के अनुसार, Axiom-4 पर ISRO के रिसर्च अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए भारत के समर्पण का एक सबूत है. इसमें कहा गया है कि ये एक्सपेरिमेंट न केवल महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रगति का वादा करते हैं बल्कि अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को भी प्रेरित करेंगे.जैसे-जैसे भारत अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है, यह वैश्विक वैज्ञानिक प्रगति में योगदान देना जारी रख रहा है. इससे ऐसे भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है जहां मानवता हमारी धरती से परे भी फल-फूल सकती है.

Axiom-4 मिशन से परे, भारत की पहले से ही 2026-2027 की समय सीमा में श्रीहरिकोटा से एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है. फिर 2035 तक उसका अपना 'भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन' या इंडियन स्पेस स्टेशन होगा. इसका लक्ष्य 2040 तक 'स्वदेशी' या भारतीय तकनीक का उपयोग करके एक भारतीय को चंद्रमा की सतह पर उतारना भी है. Axiom-4 मिशन उस लंबी राह में एक कदम है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में भारत के लिए तैयार किया है.

Topics mentioned in this article