"लव यू मोदीजी": PM मोदी के पापुआ न्यू गिनी दौरे को लेकर भारतीय प्रवासी उत्साहित

एक शख्स ने कहा, "आज PNG के पीएम मारापे ने पीएम मोदी के पैर छुए. भारत के लिए इस तरह का सम्मान पीएम मोदी ने अर्जित किया."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पापुआ न्‍यू गिनी के पीएम मारापे ने पीएम मोदी के पैर छुए.
पोर्ट मोरेस्बी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पापुआ न्‍यू गिनी (Papua New Guinea) की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर प्रवासी भारतीय समुदाय जैसे जश्‍न में डूबा नजर आया. यहां के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वे पीएम मोदी के दौरे से बेहद खुश हैं. तीन बच्चियों  के एक समूह ने प्रफुल्लित होकर कहा, "वी लव यू मोदीजी, पापुआ न्यू गिनी में आपका स्वागत है." एक महिला ने कहा, "पीएम मोदी निस्वार्थ नेता हैं, वे एक वैश्विक नेता हैं और उनके आने से PNG-भारत संबंध बेहतर होंगे." उन्होंने कहा, "मोदीजी का स्वागत है."

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "पीएम मोदी के पापुआ न्यू गिनी में आगमन से दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में पीएनजी की उपस्थिति में सुधार होगा." एक अन्य शख्स ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जिस तरह का विकास किया है, उससे दुनिया को प्रेरणा लेनी चाहिए. 

इस दौरान एक बच्चा पीएम मोदी और महात्मा गांधी की पेंटिंग के साथ मौजूद था.

एक शख्स ने कहा, "आज PNG के पीएम मारापे ने पीएम मोदी के पैर छुए. भारत के लिए इस तरह का सम्मान पीएम मोदी ने अर्जित किया."

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के दौरे से पूरी दुनिया पीएनजी के बारे में जानेगी."

FIPIC समिट में भाग लेंगे 14 देश 
अपनी पापुआ न्यू गिनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सोमवार को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (Forum for India-Pacific Islands Cooperation) के तीसरे शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे भी होंगे. FIPIC समिट में 14 देशों के नेता भाग लेंगे. आम तौर पर कनेक्टिविटी और अन्य मुद्दों के कारण ये सभी शायद ही कभी एक साथ मिलते हैं. FIPIC को 2014 में पीएम मोदी की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था. 

कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत 
एफआईपीआईसी की व्यस्तताओं के अलावा, पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे, प्रधानमंत्री मारापे और शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले पीआईसी के कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. 

6 दिवसीय दोरे पर पीएम मोदी 
पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के बाद, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के निमंत्रण पर सिडनी की यात्रा करेंगे. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की अपनी यात्रा समाप्त कर पापुआ न्यू गिनी के लिए प्रस्थान किया था. प्रधानमंत्री 19 मई से 24 मई तक तीन देशों - जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* पीएम मोदी के पैर छूने वाले पापुआ न्यू गिनी के नेता जेम्स मारापे पूर्व में एक्टिंग सेक्रेट्री थे, जानें- 5 बातें
* विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन' पर हैं प्रधानमंत्री मोदी: अमित शाह
* "देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए": जी 7 में बोले पीएम मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: अख़बारों में MVA और महायुति में ऐड वॉर
Topics mentioned in this article